आचंलिक

पत्नी की डिलेवरी कराने गए युवक को पीटा, बाइक फूंकी

सतना। जिले के मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बीती रात पत्नी की डिलीवरी कराने पहुंचे युवक के साथ चौकीदार ने मारपीट की बाइक फूंक दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को रात 3 बजे जिला अस्पताल सतना में भर्ती कराया गया। मझगवां के बड़ी पाटिन्न निवासी रमेश गौतम पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर बाइक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। वहां केंद्र में न तो डॉक्टर थे न ही अन्य स्टाफ। इस पर चौकीदार ने गौतम को कहा कि आप अपनी पत्नी को लेकर कहीं और जाएं। इसको लेकर दोनों में बहस होने लगी। जब महिला ने चौकीदार से अपने दर्द को दयां किया तो उसने महिला के साथ भी अभद्रता की। जब महिला के पति ने आपत्ति जताई तो चौकीदार ने कुछ लोगों के साथ मिलकर रमेश गौतम के साथ मारपीट की और उनके नई मोटरसाइकल को आग के हवाले कर दिया।

बीएमओ चलाते हैं नर्सिंग होम
मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात बीएमओ तरूणकांत त्रिपाठी सतना में खुद का नर्सिंग होम चलाते हैं। वे महीने में कभी कभार ही यहां आते हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पूरी तरह भर्राशाही और भ्रष्टाचार है।

Share:

Next Post

हादसा : दीनदयाल रसोई में गैस भट्टी का पाइप निकलने से आग भड़की, चार महिलाएं और पुरुष झुलसा*

Thu Apr 13 , 2023
आग से झुलसने के बाद मची भगदड़। महिलाओं को तुरंत वहां से बाहर निकालकर भर्ती कराया विदिशा। बस स्टैंड के पास स्थित दीनदयाल रसोई में बागेश्वर धाम के महाराज की कथा में ड्यूटी पर तैनात पुलिस सहित अन्य कर्मचारियों के लिए भोजन के पैकेट बनाने का काम चल रहा था। लेकिन बुधवार दोपहर करीब 12 […]