धर्म-ज्‍योतिष

इन 5 राशि वाले 10 साल तक बचे रहेंगे साढ़े साती से, 2022 में राशि बदलेंगे शनि

नई दिल्‍ली। ज्योतिष में सबसे क्रूर ग्रह माने जाने वाले शनि का राशि परिवर्तन (Shani Ka rashi Parivartan) बड़ा और लंबे समय तक चलने वाला परिवर्तन ( Parivartan) लेकर आता है. शनि (Shani) ढाई साल में राशि परिवर्तन (Rashi Parivartan) करते हैं और हर परिवर्तन के साथ किसी न किसी राशि पर साढ़े साती और ढैय्या (Sade Sati and Dhaiya) शुरू हो जाती है. अभी शनि मकर राशि में है, जिससे 5 राशियां शनि की साढ़े साती और ढैय्या झेल रही हैं. इनमें धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि की साढ़े साती और मिथुन-तुला पर शनि ढैय्या चल रही है.



अगले साल 22 अप्रैल 2022 को शनि राशि बदलकर (By changing the sign of Saturn in 2022) कुंभ राशि में आ जाएंगे. इसके साथ ही धनु राशि पर साढ़े साती खत्‍म हो जाएगी और मीन राशि पर साढ़े साती शुरू हो जाएगी. शनि की साढ़े साती और ढैय्या आमतौर पर जिंदगी में कई मुश्किलें लेकर आती हैं इसलिए जिन राशियों (Zodiac Sign) पर इसका साया नहीं रहता है, उनके जातक काफी राहत महसूस करते हैं. शनि की टेढ़ी नजर राजा को रंक बना देती है. अगले 10 सालों (साल 2022 से 2031 तक) की बात करें तो 5 राशियां ऐसी रहेंगी, जिन पर शनि की साढ़े साती नहीं रहेगी.
अगले 10 साल तक कर्क, सिंह, कन्या, तुला और वृश्चिक जातकों पर शनि की साढ़े साती नहीं रहेगी. हालांकि इस दौरान इनमें से कुछ राशियों को शनि की ढैय्या का प्रभाव झेलना पड़ सकता है. वैसे जिन लोगों की कुंडली में शनि अच्‍छी स्थिति में होते हैं, उन्‍हें शनि की साढ़े साती और ढैय्या में भी शनि देव अच्‍छे फल देते हैं.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. अग्निबाण इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Share:

Next Post

अगले साल से महंगे होंगे जूते-कपड़े, एक जनवरी से बदलेगा इनवर्टेड शुल्क ढांचा

Sat Sep 18 , 2021
नई दिल्ली। कपड़े और जूते खरीदने वाले उपभोक्ताओं (Consumers buying clothes and shoes) को अगले साल से ज्यादा मूल्य चुकाने (pay more than next year) पड़ सकते हैं। जीएसटी परिषद (GST Council) ने कपड़े और जूते उद्योग के इनवर्टेड शुल्क ढांचे में बदलाव (Change in inverted fee structure) की लंबे समय से चली आ रही […]