टेक्‍नोलॉजी

HTC Desire 21 Pro 5G स्‍मार्टफोन के ये फीचर्स हूए लीक, जल्‍द हो सकता है लांच

HTC आजकल अपने नए स्मार्टफोन Desire Pro 21 5G पर काम कर रही है। ताइवान की यह दिग्गज टेक कंपनी जल्द ही इस फोन लॉन्च कर सकती है। इसी बीच इस अपकमिंग स्मार्टफोन के कुछ लाइव फोटो लीक हो गए हैं। इस लीक में फोन के डिजाइन को हर ऐंगल से दिखाया गया है। डिजायर 21 प्रो कंपनी का दूसरा 5G फोन होगा। इससे पहले कंपनी पिछले साल 5G नेटवर्क सपॉर्ट वाले HTC U20 को लॉन्च कर चुकी है।

सेंटर पंच-होल वाला डिस्प्ले
लीक तस्वीरों में एचटीसी डिजायर 21 प्रो 5G के बैक पैनल पर दिए गए खास टेक्सचर्ड डिजाइन को देखा जा सकता है। फोन के राइट साइड में इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट सेंसर वाले पावर की के साथ एक वॉल्यूम रॉकर बटन भी दिया गया है। फोन के फ्रंट डिजाइन की बात करें तो इसमें आपको सेंटर पंच-होल वाला डिस्प्ले देखने को मिलेगा।

48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
फटॉग्रफी के लिए फोन के बैक पैनल पर रेक्टैंगल शेप कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। लीक फोटो देख कर ऐसा लग रहा है कि इसमें LED फ्लैश के साथ चार कैमरे लगे हैं। कैमरा यूनिट पर लिखे टेक्स्ट से पता चलता है कि इस फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लगा है। लीक के मुताबिक यह एक ड्यूल सिम फोन है और इसका मॉडल नंबर ‘2QAG100’ है। फोन प्री-इंस्टॉल्ड ऐंड्रॉयड 10 ओएस के साथ आएगा। फोन के अन्य फीचर्स के बारे में फिलहाल कोई जानकारी बाहर नहीं आई है।

एचटीसी U20 के फीचर्स #
एचटीसी U20 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इसमें 6.8 इंच के IPS LCD फुल एचडी+ पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट लगा है। फटॉग्रफी के लिए फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए है। सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। ऐंड्रॉयड 10 ओएस पर काम करने वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है।

Share:

Next Post

अगर आप होते है कोरोना संक्रमित तो ये दुकानदार देगा 50,000, बस करना है ये काम

Wed Jan 6 , 2021
मार्केटिंग वाले अपना सामान बेचने के लिए कुछ भी कर जाते हैं। हाल ही में केरल से एक ऐसा ही मामला समाने आया है। कोरोना दौर में केरल की एक दुकानवाले को इसी मार्केटिंग के वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदार ने एक एड दी है, इस एड में बोला गया […]