टेक्‍नोलॉजी

बाजार में तहलका मचा देगा Asus का ये फोन, फीचर्स देख चौंक जाओगे

स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Asus ने मार्च में ROG Phone 5 के अलावा ROG Phone 5 Pro और ROG Phone 5 Ultimate limited edition को लॉन्च किया था। खूबियों की बात करें तो इन तीनों ही हैंडसेट में पावरफुल स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर और 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है। अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि असूस अब रोग 5 सीरीज के अंतर्गत एक और नया स्मार्टफोन Asus ROG 5s को उतारने की तैयारी कर रही है।

लॉन्च से पहले ROG 5s Specifications लीक हो गए हैं, केवल फीचर्स ही नहीं फोन की लॉन्च डेट भी लीक हुई है। आइए आपको फोन के स्पेसिफिकेशन और लॉन्च तारीख से जुड़ी जानकारी देते हैं।

Asus ROG 5s स्‍मार्टफोन फीचर्स (लीक)
टेक टिप्स्टर नाम के ट्विटर अकाउंट से लीक हुई जानकारी के अनुसार, इस Asus Mobile में 144 हर्ट्ज ओलेड डिस्प्ले है, स्क्रीन का साइज कितना होगा फिलहाल इस बात का पता नहीं चला है लेकिन असूस रोग फोन 5 की तरह इस डिवाइस में भी 6.67 इंच डिस्प्ले हो सकती है।


स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए नए Snapdragon 888 Plus SoC का इस्तेमाल किया जा सकता है, साथ में 16GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज हो सकती है। फोन का एक हाई-एड मॉडल भी हो सकता है जो 18 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज से लैस हो सकता है।

कैमरा के बारे में फिलहाल कोई भी जानकारी लीक के जरिए तो सामने नहीं आई है लेकिन ROG Phone 5 Series तीन रियर कैमरे, 64 मेगापिक्सल Sony IMX686 प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा के साथ आती है, ऐसे में इस आगामी Asus ROG 5s में भी समान कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है।

बैटरी क्षमता की बात करें तो आगामी Asus Smartphones में 6000mAh battery जान फूंकने के लिए दी जा सकती है जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है।

मायस्मार्टप्राइस की रिपोर्ट में फोन की लॉन्च डेट का भी जिक्र किया गया है कि ट्विटर हैंडल @chunvn8888 ने ट्वीट कर बताया है कि ROG 5s Launch Date इस महीने 16 अगस्त को लॉन्च होगा। बता दें कि फिलहाल असूस ने रोग 5एस से जुड़ी कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

Share:

Next Post

High Court ने महाराष्ट्र सरकार के सीईटी प्रवेश परीक्षा का अध्यादेश रद्द किया

Wed Aug 11 , 2021
– 11वीं में 10वीं के परिणाम के आधार पर प्रवेश दिया जाए: हाई कोर्ट मुंबई। हाई कोर्ट (High Court) की खंडपीठ ने मंगलवार को राज्य सरकार के 11वीं में प्रवेश के लिए निकाले गए कामन इंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) परीक्षा का अध्यादेश (Ordinance of Common Entrance Test (CET) Examination) रद्द कर दिया है। अदालत ने 11वीं […]