भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कलेक्टर को धमकी, जांच में देरी पर चमड़ी में भूसा भर दूंगा

  • दतिया में पूर्व विधायक के बिगड़े बोल

भोपाल। कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने पुलिस और प्रशासन को खुली धमकी दी है। पूर्व विधायक बरैया ने दतिया कलेक्टर और पुलिस को कांग्रेस की सरकार आने पर चमड़ी काटकर भूसा भरने की चेतावनी दी है। उन्होंने मप्र और गृह मंत्री तक को अपशब्द कहा है। बरैया ने कहा कि 2023 में दतिया जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के विधायक होंगे। सरकार कांग्रेस की होगी, तब गृह मंत्री हो या मुख्यमंत्री कोई भी हो, मेरी 9 नंबर की चप्पल यहीं रहेगी। मामला दतिया के किला चौक का है। पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने एक सप्ताह पहले एक आम सभा की थी। यहां पूर्व विधायक फूल सिंह बरैया ने विवादित बयान दिया था। उनका धमकी देते वीडियो अब सामने आया है।


जिसमें बरैया ने कहा कि ‘2023 के बाद गृह मंत्री ही नहीं रहेगा, तो पुलिस को बचाएगा कौन? मैं बताना चाहूंगा कि अगर दतिया में एक भी विधानसभा सीट भाजपा जीती तो मैं अपने हाथों से अपना मुंह काला कर लूंगा। जब यहां तीनों विधायक कांग्रेस के हो जाएंगे तो देश में दबदबा बन जाएगा। दिल्ली में भी हम सरकार बनाएंगे। एमपी में तो इतना बहुमत लाएंगे कि भाजपा को ढूंढा जाएगा, तो भी नहीं मिलेगी। उस स्थिति में पुलिस कहां जाएगी बचकर। कलेक्टर कहां जाएगा बचकर। पुलिस और थानेदार कहां जाएंगे। अगर जांच में टाइम भी लगा, 2-4 महीने भी लगे तो फूल सिंह भोपाल में इनकी चमड़ी काटकर भूसा भरने का काम करेगा। मैं ऐसे ही नहीं बोल रहा हूं, मुख्यमंत्री आ जाए या फिर गृह मंत्री आ जाए, मेरी 9 नंबर की चप्पल यहीं रहेगी। मैं दतिया के भाजपा नेता, कलेक्टर, एसपी, पुलिस सभी सरकारी अफसरों की बदनामी करूंगा। बता दें कि बरैया ने हमेशा से अपने विवादित बयान के लिए चर्चा में रहे हैं।

Share:

Next Post

Shaheed Diwas: राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी पहुंचे राजघाट, महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

Sun Jan 30 , 2022
नई दिल्ली। देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि पर पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें राजघाट पर जाकर श्रद्धांजलि दी। वहीं श्रद्धांजलि देने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि बापू की पुण्यतिथि पर उन्हें याद […]