बड़ी खबर

केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल सहित तीन को 7 साल बाद बरी किया एमपी-एमएलए की एक विशेष अदालत ने


आगरा । एमपी-एमएलए की एक विशेष अदालत ने (By A Special Court of MP-MLA) केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल सहित तीन (Three including Union Minister SP Singh Baghel) को सात साल बाद (After 7 Years) भारतीय दंड संहिता की धारा 144 के उल्लंघन (Violation of Section 144 IPC) के एक मामले में बरी कर दिया (Acquitted) । अदालत ने पूर्व सांसद प्रभुदयाल कठेरिया और पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह को भी बरी कर दिया।


आगरा के एत्मादपुर थाने में नोटिस की अवहेलना करने पर नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने 8 अप्रैल 2016 को आयोजित महापंचायत के खिलाफ नोटिस जारी किया था। नेताओं ने कथित तौर पर महापंचायत की, जिसके बाद पुलिस ने तीन नेताओं समेत 11 लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की।

सबूतों की कमी के कारण नेताओं को बरी कर दिया गया क्योंकि अभियोजन पक्ष अपने आरोप को साबित करने के लिए किसी भी स्वतंत्र गवाह को नहीं बुला सका और न ही चार्जशीट में ऐसे गवाह का नाम था। इसके अलावा, इन मामलों में वादी का निधन हो गया था और अदालत ने अभियोजन पक्ष के सभी गवाहों के बयानों में विसंगतियां पाईं ।

Share:

Next Post

झारखंड में लगभग 14 हजार सरकारी और प्राइवेट डॉक्टर हड़ताल पर

Wed Mar 1 , 2023
रांची । झारखंड में (In Jharkhand) लगभग 14 हजार (About 14 Thousand) सरकारी और प्राइवेट डॉक्टर (Government and Private Doctors) सुरक्षा की मांग को लेकर (Regarding Demand of Security) आज हड़ताल पर हैं (On Strike Today) । राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों, हॉस्पिटलों और क्लिनिकों में इलाज की उम्मीद लेकर पहुंचे मरीजों को वापस लौटना […]