इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बाल सुधारगृह से भागने वालों में तीन ने की थी दो साल पूर्व हत्या, एक बलात्कारी, दो डकैत भी

तीन दिन बाद भी नहीं लगा सुराग-घरों तक नहीं पहुंचे

इन्दौर। हीरा नगर क्षेत्र (Hira Nagar area) स्थित बाल सुधार गृह से परसों भागे आठ आरोपियों में तीन ने दो साल पूर्व हत्या की थी। एक इसमें बलात्कारी तो दो अन्य डकैती डालने वाले और हत्या के प्रयास में बंद थे। पुलिस (Police) ने इनके संभावित ठिकानों पर भी जांच पड़ताल की है, लेकिन वह वहां तक नहीं पहुंचे हैं।


थाना प्रभारी हीरानगर दिलीप पुरी Station Officer Hiranagar Dilip Puri() ने बताया कि बाल सुधारगृह से भागे सभी आरोपी बालिग निकले हैं, उनकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि उल्फत पिता शेखर (19) दलालपुरा आलोट रतलाम, करण पिता धीरेन्द्र जाट (19) निवासी गोहद भिंड, मयंक उर्फ मोहित पिता सुनील (18) वर्ष निवासी गांधीनगर, मोनू पिता संजय गांधी नगर कोतवाली भिंड (19), निलेश पिता गोविन्द खेडे (18) निवासी द्वारकापुरी इन्दौर, मगन पिता प्रेमसिंह निवासी रतलाम (19) के अलावा तोहित पिता फहीम खान (20) निवासी भोपाल की पिछले डेढ़ दो साल से यहां बंद थे। इन्होंने परसों योजनाबद्ध तरीके से बाल सुधारगृह के चौकीदार चेतराम और एक अन्य के साथ मारपीट की थी और उन्हें कमरें में बंधक बनाकर भाग गए थे। हीरानगर पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों में तीन हत्या कर चुके हैं। एक बलात्कारी और एक हत्या के प्रयास में, दो डैकती में शामिल रहे हैं। इनको पकडऩे के लिए तीन अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं, वहीं संबंधित जिलों की पुलिस को भी अलर्ट किया गया है, वहां की पुलिस भी उनकी तलाश कर रही है।

Share:

Next Post

चार बार की थी पुलिस को शिकायत, एकबार भी नहीं हुई कार्रवाई

Sat Feb 25 , 2023
इंदौर। कालेज (College) में घुसकर प्राचार्या (Principal) को जिंदा जलाने की लोमहर्षक (Horror) घटना से पहले मौत (Death) ने कई बार दस्तक दी थी और प्राचार्या ने चार बार पुलिस (Police) को इस दस्तक की आहट दी, लेकिन कानून अपना काम नहीं कर पाया और हत्यारा अपना काम कर गया। प्राचार्या विमुक्ता शर्मा (Principal Vimukta […]