इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर के 5 इलाकों में ही 100 से ज्यादा मरीज

विजय नगर, सुदामा नगर, सुखलिया में फिर कोरोना विस्फोट
इंदौर। शहर के हॉट स्पॉट (Hot Spot) बन चुके विजय नगर (Vijay Nagar), सुदामा नगर, सुखलिया (Sukhaliya) में एक बार फिर बड़ा कोरोना विस्फोट (Explosion) हुआ है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 913 लोग पॉजिटिव मिले हैं।
सोमवार को जिले में एक बार फिर रिकॉर्ड संक्रमित मिले हैं। सबसे ज्यादा विजय नगर में 30 संक्रमित मिलने से क्षेत्र में संक्रमण का दायरा और बढ़ गया है। साथ ही सुखलिया क्षेत्र में भी 22 संक्रमित मिले हैं। दूसरी ओर पश्चिम क्षेत्र की बड़ी कालोनी सुदामा नगर में बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। यहां से फिर 22 संक्रमित मरीज मिले हैं। साथ ही गीता भवन क्षेत्र में पहली बार डेढ़ दर्जन संक्रमित मिलने से हडक़ंप मच गया है। पॉश इलाके (Posh Area) में एक साथ इतने मरीज मिलने से आसपास के क्षेत्रों में भी घबराहट फैल गई है। वहीं एयरपोर्ट (Airport) क्षेत्र की अंबिकापुरी और अंबिकापुरी एक्स. में 15 मरीज पॉजिटिव (Positive) मिले हैं। साथ ही परदेशीपुरा में 12 और खातीवाला टैंक में 11 संक्रमित मरीज मिले हैं।


आठ क्षेत्रों से सात-सात मरीज
शहर के कई इलाके ऐसे हैं, जहां से पिछले एक माह से लगातार बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। इसमें स्नेहलतागंज, एमआईजी कालोनी, ओल्ड पलासिया, साकेत नगर, स्कीम नं. 54, शिवधाम कालोनी लिंबोदी, स्कीम नं. 114 लसूडिय़ा, राजेंद्र नगर में 7-7 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। साथ ही मल्हारगंज, स्कीम नं. 71, सिलिकॉन सिटी, सूर्यदेव नगर, शालीमार टाउनशिप, निपानिया में भी 6-6 संक्रमित मरीज मिले हैं।


नंदानगर, खजराना में मिल रहे मरीज
शहर की बड़ी कालोनियों में से एक नंदानगर (Nandanagar), महालक्ष्मी नगर, स्कीम. नं. 94 में 9-9 संक्रमित मरीज मिलने से यहां लगातार संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वहीं खजराना, गुमाश्ता नगर, मूसाखेड़ी, गोयल नगर, आलोक नगर, तेजाजी नगर में भी लगातार संक्रमित मरीज मिल रहे हैं और एक बार फिर यहां से 8-8 संक्रमित मरीज मिले हैं।


कई ग्रामीण क्षेत्रों में भी फैला
जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों (Rural Area) में भी कोरोना (Corona) का संक्रमण फैल चुका है। कल सांवेर में 5, पीपल्याहाना में 3, बिचौली मर्दाना में 3, हातोद, बिचौली हप्सी व बेटमा में 2-2 संक्रमित मरीज मिले हैं। साथ ही बिजलपुर, तलावली चांदा, राऊ, देपालपुर से भी 2-2 तथा निरंजनपुर, मांगलिया, महूगांव, पीथमपुर से 1-1 मरीज मिला है।

Share:

Next Post

इंदौर के पंचकुइया मुक्तिधाम पर कल से शुरू होगा गैस शवदाहगृह

Tue Apr 6 , 2021
  पिता के अधूरे सपने को बेटे ने जनसहयोग से पूरा किया इन्दौर निलेश राठौर।  जिस पिता ने अपना पूरा जीवन एक श्मशान को देवधाम बनाने में लगा दिया, उस पिता के अधूरे सपने को बेटे ने पूरा करने का मन बनाया और उसे नगर निगम तथा जनसहयोग के माध्यम से मूर्त रूप देते हुए […]