इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अधिकारियों की ट्रेनिंग पूरी, नए मतदान केंद्रों के लिए आज मिल सकती है मंजूरी

  • आज शाम लगेगी आचार संहिता
  • अधिकारियों ने पेंडिंग फाइलें निपटार्इं, अब आज से आएंगे चुनाव मोड में

इन्दौर। आज शाम आचार संहिता लगते ही अधिकारी चुनावी मोड में आ जाएंगे हालांकि पिछले एक पखवाड़े से तैयारी का दौर शुरू हो चुका है । मतदाता सूची के शुद्धिकरण की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही अधिकारियों की ट्रेनिंग भी कार्रवाई जा चुकी है आज शाम से विभागीय अधिकारी चुनावी कार्य प्रणाली में व्यस्त हो जाएंगे। इंदौर जिले के लगभग 27 लाख 85 हजार मतदाता की सूची तैयार की जा चुकी है। नए नाम जोडऩे और घटाने का काम भी वीएलओ के माध्यम से तेजी से किया जा रहा है।

दोपहर बाद निर्वाचन आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर आचार संहिता लगने की घोषणा के साथ-साथ चुनाव की तारीखों का ऐलान कर देगा। पिछले 1 महीने से चल रही तैयारी के दौर के बाद अधिकारियों ने पहले से ही पेंडिंग फाइल और प्रकरणों का निपटान शुरू कर दिया था, लेकिन बचे मामलों को लेकर उलझनें बढ़ती जा रही थीं। आचार संहिता लगने के बाद विभागीय कामों पर विराम लग जाएगा इसके पहले कल कलेक्टर कार्यालय में अधिकारियों ने देर शाम तक बैठकर जरूरी काम पूरे कर लिए। महाअभियान के अंतर्गत लंबे समय से राजस्व के पेंडिंग मामलों को लेकर एसडीएम और तहसीलदारों पर तो शक्ति देखी गई थी लेकिन उलट उच्च अधिकारियों के बोर्ड में ही कई मामले लंबे समय से दस्तखत का इंतजार कर रहे हैं और अब जान पड़ता है कि आचार संहिता लगने के बाद यह फाइले फिर अटकी ही रह जाएंगी।

ट्रेनिंग का दौर खत्म
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर रिटर्निंग अधिकारियों के साथ-साथ सेक्टर अधिकारियों की ट्रेनिंग भी आयोजित की गई थी वहीं जिला सहित उप निर्वाचन अधिकारी को भी ट्रेनिंग देकर जरूरी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं वही पिछले एक हफ्ते से विभिन्न छात्रों में इंदौर कार्यालय में ही ट्रेनिंग दी जा रही है। ऐसे अधिकारी और कर्मचारी जो चुनाव कार्य मैं लगाए जाने हैं उन्हें विभाग ने पहले ही ट्रेन कर दिया है दो सत्रों में आयोजित की गई ट्रेनिंग में मास्टर ट्रेनर श्री पांडे ने चुनाव के लिए ट्रेनिंग दी है। नए मतदान केंद्रो के लिए आज फैसला आ सकता है।

Share:

Next Post

19-20 मार्च को निरस्त रहेंगी इंदौर-जोधपुर और इंदौर-असारवा एक्सप्रेस

Sat Mar 16 , 2024
नीमच-रतलाम रेल लाइन दोहरीकरण का असर इंदौर। पश्चिम रेलवे ने रेल लाइन दोहरीकरण के कारण इंदौर से चलने वाली दो ट्रेनों को दो दिन के लिए निरस्त कर दिया है। इनमें इंदौर-जोधपुर और इंदौर-असारवा वीरभूमि एक्सप्रेस शामिल हैं। रेल प्रशासन के अनुसार 19 और 20 मार्च को इंदौर-जोधपुर-इंदौर (14802/14801) एक्सप्रेस और इंदौर-असारवा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। […]