इंदौर। एयर टिकट और होटल बुकिंग के नाम पर देशभर में करोड़ों की ठगी करने वाले एक ट्रेवल्स एजेंट को क्राइम ब्रांच ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। बताते हैं कि उसने ठगी के पैसे से गुरुग्राम और मुंबई में प्रॉपर्टी खरीदी है। पुलिस प्रॉपर्टी की जानकारी निकाल रही है। वहीं ठगी में उपयोग किए गए एजेंट के आधा दर्जन बैंक खाते एनसीआरबी पोर्टल पर हुई शिकायत के बाद पहले ही फ्रीज किए जा चुके हैं। शहर के एक व्यक्ति से दुबई यात्रा के लिए एयर टिकट और होटल बुकिंग के नाम पर 10 लाख की ठगी करने वाले ट्रेवल एजेंट रविशंकर ओझा निवासी झारखंड को क्राइम ब्रांच ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है।
उसके इंदौर के अलावा लखनऊ, सूरत, साउथ के कुछ शहरों, मुंबई, रांची, छत्तीसगढ़ सहित कई शहरों के लोगों के साथ करोड़ों की ठगी की है। पूछताछ में पता चला है कि उसने मुंबई और गुरुग्राम में ठगी के पैसे से प्रॉपर्टी खरीदी है। गुरुग्राम में वह एक रियल इस्टेट कंपनी में निवेश का काम करता था। यह प्रॉपर्टी उसने अपने परिजनों के नाम से ली है। वहीं जांच में पता चला है कि वह अब तक 50 से अधिक सिम का उपयोग अलग-अलग शहरों में रहकर ठगी के लिए कर चुका है। लखनऊ में उसने आधा दर्जन लोगों से एक करोड़ से अधिक की ठगी की है, जिसकी जानकारी लखनऊ पुलिस से ली जा रही है। इसके अलावा आरोपी एक बार धोखाधड़ी के मामले में झारखंड में जेल भी जा चुका है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved