विदेश

राष्ट्रपति पद छोड़ने से पहले अपने पूर्व NSA को माफी देने की तैयारी में ट्रंप

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सहयोगियों को बताया है कि वह अपने पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) माइकल फ्लिन (Michael Flynn) को माफी देने की योजना बना रहे हैं। फ्लिन को 2017 में अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी FBI के सामने झूठ बोलने का दोषी पाया गया था। एफबीआई 2016 के अमेरिकी चुनाव में रूसी हस्तक्षेप को लेकर जांच कर रही थी। इसी सिलसिले में फ्लिन से भी पूछताछ की गई थी। अगर राष्ट्रपति ट्रंप पूर्व एनएसए को माफी देते हैं तो ये उनके द्वारा दी जाने वाली सबसे बड़े अधिकारी को माफी होगी। हालांकि अभी भी ट्रंप माफी की योजना को बदल सकते हैं। खासतौर पर जब उनके सामने अभी माफी की कई सारी याचिकाएं पहले से ही लंबित पड़ी हैं।

माफी की खबर ऐसे समय में आई है जब ट्रंप राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक जो बाइडेन के हाथों हार चुके हैं और 20 जनवरी तक ही उनका कार्यकाल बचा हुआ है। वहीं ट्रंप ने औपचारिक रूप से हार स्वीकार नहीं की है और वह बिना किसी खास सबूत के नतीजों के लिए बड़े वोटर फ्रॉड को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। हालांकि सोमवार को ट्रंप ने अपने स्टॉफ को अगले राष्ट्रपति को सत्ता हस्तांतरण के लिए अपनी सहमति दे दी थी। रिटायर्ड आर्मी जनरल माइकल फ्लिन को एफबीआई ने अपनी जांच में दोषी पाया गया था। एफबीआई ने पाया था कि फ्लिन ने राष्ट्रपति पद पर ट्रंप के आने से कुछ सप्ताह पहले अमेरिका में रूस के राजदूत से संपर्क को लेकर झूठ बोला था। फ्लिन राष्ट्रपति ट्रंप के उन पूर्व सहयोगियों में से एक हैं जिन्हें 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप मामले में रॉबर्ट मुलर की जांच में दोषी पाया गया था। ट्रंप ने मार्च में कहा था कि वह फ्लिन को माफी देने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा था कि जस्टिस डिपार्टमेंट और एफबीआई ने फ्लिन और उनके परिवार की जिंदगी तबाह कर दी थी।

Share:

Next Post

टीम के साथ अधिक मैच खेलना और पदक जीतना चाहती हूं : रश्मिता मिंज

Thu Nov 26 , 2020
बेंगलुरु। भारतीय महिला हॉकी टीम की डिफेंडर रश्मिता मिंज ने कहा कि वह टीम के साथ अधिक मैच खेलना और पदक जीतना चाहती हैं। मिंज पिछले चार वर्षों से भारतीय महिला हॉकी टीम के साथ हैं, लेकिन इस समय उनके नाम केवल 13 अंतरराष्ट्रीय मैच हैं। वर्ष 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पदार्पण करने वाली […]