बड़ी खबर

Twitter पर ट्रेंड हुई ‘भारत रत्न’ देने की मांग तो Ratan Tata ने अपने जवाब से किया लाजवाब

नई दिल्ली। अपने सामाजिक योगदान और सौम्य व्यवहार को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले देश के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) आजकल ट्विटर पर छाए हुए हैं। ट्विटर (Twitter) पर इन दिनों टाटा को भारत रत्न दिए जाने की मांग जोर पकड़ रही है।



दरअसल, शुक्रवार से ही ट्विटर पर भारत रत्न फॉर रतन टाटा हैशटैग (#BharatRatnaForRatanTata) पर यूजर्स लगातार ट्वीट कर रहे हैं।  जिसे लेकर रतन टाटा ने अब बेहद खूबसूरत और लाजवाब करने वाला जवाब दिया है। टाटा ने लोगों से यह कैंपेन वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि मैं एक पुरस्कार के संदर्भ में सोशल मीडिया के एक वर्ग द्वारा व्यक्त की गई भावनाओं की सराहना करता हूं। मैं विनम्रतापूर्वक अनुरोध करना चाहूंगा कि इस तरह के अभियानों को बंद कर दिया जाए। इसके बजाय, मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मैं भारतीय हूं और भारत की वृद्धि एवं समृद्धि के लिए प्रयास कर रहा हूं।

रतन टाटा के इस ट्वीट के बाद उनके जवाब की चौतरफा प्रंशसा हो रही है।  (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Mahindra and Mahindra के वाहनों की बढ़ सकती है कीमतें

Sun Feb 7 , 2021
नई दिल्ली। आने वाले समय में वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इसके पीछे की बड़ी वजह कमोडिटी (Commodity) की कीमतों में आई तेजी बताया गया है। कंपनी ने हाल ही में उत्तर अमेरिकी ऑपरेशन में नौकरियों में भारी कटौती की है और […]