उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

मप्र केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन की दो दिवसीय कार्यशाला शुरू

  • प्रदेशभर से इक_ा हुए सैकड़ों सदस्य-अनेक विषयों पर की गई गहन चर्चा

उज्जैन। मध्यप्रदेश केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की दो दिवसीय कार्यशाला शनिवार से प्रारंभ हुई। दो दिवसीय इस कार्यशाला में निर्वाचन भी हुए। पूरे देश के शुगर विशेषज्ञ इस कार्यशाला में जुड़ रहे हैं। चिंतामण रोड पर कार्यशाला का शुभारंभ सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल द्वारा किया गया। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष गौतमचंद धींग ने बताया कि आमसभा में दवाई के ऑनलाईन कारोबार से होने वाले नुकसान को लेकर म.प्र. केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारी व कारोबारी कड़ा विरोध जताया। साथ ही बताया कि शासन की कुछ नीतियों से कारोबार में होने वाले नुकसान से भी परेशान हैं।


इन्हीं बातों व मुद्दों को लेकर दो दिवसीय आमसभा प्रारंभ हुई। इस आमसभा में व्यापार को बढ़ाने के लिए जरूरी टिप्स व प्रशिक्षण भी दिया गया। सभा में प्रदेशभर से दवा निर्माण व विक्रय कारोबार से जुड़े 1 हजार से अधिक लोग शामिल हुए। सभी ने कारोबार से जुड़ी समस्याएं बताई साथ ही अपने सुझाव भी दिये। कार्यशाला में आज ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएस शिंदे शामिल होंगे।

Share:

Next Post

दीपावली से पहले कोरोना मुक्त हुआ उज्जैन

Sun Oct 16 , 2022
होम आइसोलेशन में उपचार करा रहा एक मरीज भी एक दिन पहले ठीक हुआ उज्जैन। जिले में कोरोना की तीसरी लहर की दीपावली पर्व से पहले बिदाई हो गई है। एक दिन पहले तक होम आइसोलेशन में एक मरीज का उपचार चल रहा था। वह भी ठीक हो गया। इसी के साथ इस वर्ष दूसरी […]