उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

उज्जैन की अवैध रेत मंडी पर छापा, आठ ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन (Ujjain) के नवागत कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम (Collector Kumar Purushottam) ने पदभार ग्रहण करते ही एंटी माफिया अभियान (anti mafia campaign) के तहत बड़ा एक्शन लिया है। कलेक्टर के निर्देश पर अवैध खनन माफिया (illegal mining mafia) पर खनिज विभाग (Department of Minerals) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आगर रोड की अवैध रेत मंडी में छापा मारा।


खनिज विभाग के प्रभारी संजय सोलंकी और खनिज इंस्पेक्टर आलोक अग्रवाल ने विभागीय दस्ते में शामिल होमगार्ड के सैनिकों के साथ रेत से भरी आठ ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर इन ट्रॉलियों को भैरवगढ़ थाने के सुपुर्द कर दिया है। खनिज इंस्पेक्टर आलोक अग्रवाल ने बताया की कलेक्टर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। आगे जब्ती की ट्रॉलियों का केस कलेक्टर कोर्ट में पेश किया जाएगा और इन माफियाओं पर कड़ा अर्थदंड लगाया जाएगा।

Share:

Next Post

देश के उपेक्षित वर्गों के लिए भारतीय संविधान ही ग्रंथ है - बसपा प्रमुख मायावती

Fri Feb 3 , 2023
लखनऊ । बसपा प्रमुख (BSP Chief) मायावती (Mayawati) ने कहा कि देश के उपेक्षित वर्गों के लिए (For the Neglected Sections of the Country) भारतीय संविधान (Indian Constitution) ही ग्रंथ है (Is the Treatise) । उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, “देश में कमजोर व उपेक्षित वर्गों का रामचरितमानस व मनुस्मृति आदि ग्रंथ नहीं, बल्कि […]