उत्तर प्रदेश क्राइम देश

UP: अयोध्या में LED बल्ब को लेकर हुए विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, बाजार में छाया सन्नाटा

अयोध्या। अयोध्या (Ayodhya) में रौनाही थाना (Raunahi police station) क्षेत्र के ड्योढ़ी बाजार में बल्ब चोरी की शिकायत (bulb theft complaint) पर दो पक्षों के बीच जमकर बवाल (dispute between two parties) हो गया। लाठी-डंडे और फरसे से हुई मारपीट में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया है।

एक पक्ष से मिली तहरीर पर पुलिस ने दूसरे पक्ष से जुड़े आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। इलाके में तनाव व्याप्त है।


आरोप है कि ड्योढ़ी बाजार निवासी राजेश कौशल नौकरी के सिलसिले में बाहर सूरत शहर में रहते हैं जबकि उनकी पत्नी अपनी दो बेटियों के साथ बाजार बाहर बभनियावां चौराहे के निकट अपने निजी मकान में रहती हैं।

बीते सोमवार की देर रात ड्योढ़ी बाजार निवासी युवक महबूब अली उर्फ नंगी अपने एक साथी को लेकर राजेश कौशल के घर पहुंच गया और घर के पिछले हिस्से में लगे दरवाजे के ऊपर का एलईडी बल्ब निकाल लिया। इसके बाद घर के पिछले हिस्से में अचानक अंधेरा हो गया।

इस बीच राजेश की पत्नी और बेटियों ने दरवाजे की दराज से झांककर देखा तो दोनों युवकों को खड़ा देख घबरा गई और गुहार लगा दी। गुहार सुनकर महबूब अली भाग निकला लेकिन उसके साथी को मोहल्ले के लोगों ने पकड़ लिया।

इसके बाद मामले की जानकारी बाजार में रह रहे राजेश के परिजनों को मिली तो राजेश का छोटा भाई बृजेश कौशल अपने पड़ोसी मनोज गुप्त के साथ बाजार निवासी महबूब अली के घर पहुंचकर बल्ब चोरी की शिकायत की। इसके बाद आरोपी महबूब अली उर्फ नंगी व परिजन आक्रोशित हो गए और बृजेश को घर में घसीटकर मारना-पीटना शुरू कर दिया।

इस दौरान बीच बचाव करने पहुंचे कृष्ण कुमार कौशल, पप्पू, अभिषेक व विष्णु कौशल्र पर ये लोग लाठी-डंडे, चाकू, बल्लम और फरसे के साथ हमलावर हो गए। विपक्षियों ने घर में घुसकर लोगों को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया और तोड़फोड़ शुरू कर दी।

घरों की छत पर चढ़कर पथराव शुरू कर दिया
गुहार सुनकर बाजार के लोग बीच बचाव के लिए दौड़े तो दूसरे पक्ष से जुड़े लोग भड़क उठे और घरों की छत पर चढ़कर पथराव शुरू कर दिया। इस मारपीट की घटना में बृजेश कौशल को गम्भीर चोटें आईं और वह बेहोश हो गया जबकि अन्य लोगों के सिर,हाथ व पैर पर गम्भीर चोटें आई।

घटना की सूचना मिलते ही रौनाही थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह, सीओ सदर शैलेंद्र गौतम,एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाल लिया। इसके बाद रात में पुलिस ने आरोपी पक्ष से जुड़े करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर थाने पर ले आई।

इसके बाद मामले में पुलिस ने पीड़ित पक्ष से जुड़े शिव कुमार कौशल की तरफ से मिली तहरीर में दूसरे पक्ष से आधा दर्जन नामजद व एक अज्ञात सहित सात के खिलाफ मुकदमा दर्जकर घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दिया है।

ड्योढ़ी बाजार में दुकानें दिन भर बंद रहीं, पुलिस बल की तैनाती
घटना को लेकर बाजारवासियों में आक्रोश बढ़ गया और मंगलवार को सुबह बाजार बंद कर व्यापारी अपना विरोध जताने लगे। इसके बाद बाजार में तनाव को बढ़ता देख सत्ती चौरा चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ राय एसआई रमेश कुमार, अश्वनी प्रताप सिंह, वेद प्रकाश गुप्त, अनूप चौधरी सहित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर व्यापारियों को समझा बुझाकर शांत कराया। ड्योढ़ी बाजार में दुकानें दिन भर बंद रही और बाजार में सन्नाटा पसरा रहा।

एहतियात के तौर पर बाजार में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। रौनाही थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष से मिली तहरीर पर मारपीट के मामले में महबूब अली, करिया, गुड्डू, दिलशाद, लल्ला, निजाम सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के पुलिस टीम लगा दी गई है।

Share:

Next Post

फिल्म 'RRR' की स्टारकास्ट प्रमोशन के लिए पहुंची जयपुर, भीड़ में फंसे एक्टर्स, हुई धक्का-मुक्की

Wed Mar 23 , 2022
मुंबई। बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘आरआरआर’ (Movie ‘RRR’) जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली (film Director SS Rajamouli), एक्टर्स राम चरण (Actors Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) देश के हर मशहूर जगह पहुंचकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म का बजट जितना है प्रमोशन भी उतने ही […]