टेक्‍नोलॉजी विदेश

US: साइबर सिक्योरिटी फर्म ने नकली दवाएं बेच रहीं 250 वेबसाइट की बंद

वाशिंगटन (Washington)। वजन घटाने (Weight loss) और मधुमेह रोकने (preventing diabetes) के नाम पर नकली दवाएं बेचने (Selling fake medicines) वाली 250 से अधिक वेबसाइट (More than 250 websites) को बंद कर दिया गया है। साइबर सिक्योरिटी फर्म ब्रेडशील्ड (Cybersecurity firm BreadShield) ने जीएलपी 1 वर्ग में यह कार्रवाई की।


साइबर सिक्योरिटी फर्म ब्रैंडशील्ड ने की कार्रवाई
कंपनी के सीईओ योन केरेन ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और बाजार से जुड़ी 6,900 से अधिक अवैध दवाइयां हटाई गई हैं। इसमें भारत में 992, इंडोनेशिया में 544, चीन में 364 और ब्राजील में 114 दवाएं शामिल हैं।

मोटापा घटाने का दावा करने वाली कंपनियों के बेल्जियम, स्विट्जरलैंड, ब्रिटेन और अमेरिका सहित कम से कम नौ देशों में ओजेम्पिक व अन्य जीएलपी-1 के नकली संस्करणों से जुड़े घातक प्रभाव सामने आए हैं। जीएलपी-1 यानी ग्लूकागन जैसा पेप्टाइड-1 एमिनो एसिड पर आधारित पेप्टाइड हार्मोन है, जो कुछ न्यूरॉन्स की ओर से मस्तिष्क को संदेश भेजता है और भूख को नियंत्रित करता है।

Share:

Next Post

LS Elections: ग्वालियर-राघोगढ़ से लेकर मैसूर-मेवाड़ तक शाही वारिशों की किस्मत दांव पर

Tue Apr 16 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तारीख नजदीक आने के साथ-साथ देश की सियासी सरगर्मी (Political activity) दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। उधर, भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) समेत अन्य प्रमुख दलों (Other major parties including) ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए अधिकतर उम्मीदवार तय […]