जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

Vastu Tips: घर की तिजोरी में जरूर रखें ये छोटी-छोटी सी चीजें, कभी नहीं होगी पैसों की कमी

नई दिल्‍ली। जीवन में हर कोई अपने शौक व जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसा (Mone) कमाने की चाहत रखता है। लोग पैसा कमाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। लेकिन किस्मत का साथ होने के कारण कई लोग धन संचय करने में सफल होते हैं और कुछ लोगों की किस्मत (Destiny) का साथ न मिलने के कारण वे धन आकर्षित नहीं कर पाते हैं। वास्तु शास्त्र में धन लाभ (money gain) के जुड़े कई उपाय बताए गए हैं। जानें तिजोरी या लॉकर (safe or locker) में पैसों के साथ किन चीजों को रखने से बनते हैं धन लाभ के योग-

भगवान कुबेर की मूर्ति-
भगवान कुबेर को धन व समृद्धि का देवता माना गया है। लॉकर या तिजोरी में भगवान कुबेर की मूर्ति रखनी चाहिए। वास्तु के अनुसार, इससे आपको धन आकर्षित करने में मदद मिलेगी। मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में आर्थिक उन्नति आती है।


छोटा दर्पण-
घर में धन को आकर्षित करने के लिए लॉकर के अंदर एक छोटा शीशा या दर्पण रखना चाहिए। ध्यान रखें कि जब आप लॉकर खोलें तो यह दर्पण दिखाई दे और वह सभी सामान भी दिखे जिन्हें आपने लॉकर में रखा है।

रखें नए करेंसी नोट-
अपनी पसंद के अनुसार हर नंबर या सबसे से कम नोट करना चाहिए। वास्तु के अनुसार, इन नोटों को तिजोरी से कभी नहीं निकालना चाहिए।

बेकार की चीजें न रखें-
कई बार लोग लॉकर में बेकार की चीजें भी रख देते हैं। लॉकर में कीमती आभूषण, धन व मूल्यवान सामान ही रखें। चाबियां व फोटो रखने से बचें।

कौड़ियों को लाल कपड़े में रखें-
वास्तु में कौड़ियों का विशेष महत्व है। ये किस्मत चमकाने में सहायक मानी गई हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, एक साफ लाल कपड़े में सात कौड़ियां बांधकर लॉकर में रखें। मान्यता है कि इससे सौभाग्य की प्राप्ति होती है। मां लक्ष्मी का घर में आगमन होता है।

नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के लिए है हम इसकी जांच का दावा नहीं करते हैं. इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

Share:

Next Post

मैनपुरीः दिलचस्प हुई गढ़ की लड़ाई, क्‍या डिंपल बचा पाएंगी मुलायम परिवार की विरासत?

Tue Nov 22 , 2022
नई दिल्ली। सपा संस्‍थापक मुलायम सिंह यादव (SP founder Mulayam Singh Yadav) के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Lok Sabha Seat) पर पार्टी उम्‍मीदवार के तौर पर उतरीं डिंपल यादव (Dimple Yadav) के लिए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने चाचा शिवपाल संग मजबूत कवच तैयार कर दिया है। उधर बीजेपी (BJP) भी […]