खेल

विराट कोहली ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ बना डाला ये विश्व रिकॉर्ड

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में कप्तान विराट कोहली ने बड़ा कारनामा कर दिया। विराट कोहली ने कैनबरा में खेलते हुए अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में 12 हजार रनों का आंकड़ा पार किया। विराट कोहली ने विश्व रिकॉर्ड बनाने के साथ सचिन तेंदुलकर जैसे महान बल्लेबाज को पीछे छोड़ दिया।

सचिन तेंदुलकर ने 12,000 रन बनाने के लिए 300 पारियां (309 मैच) लीं। वनडे में कोहली का औसत 60 का है। इस सूची में पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम तीसरे स्थान पर है। उन्होंने 314 पारियों (323 मैच) में इतने रन बनाए थे।
पोंटिंग के बाद श्रीलंका के कुमार संगाकारा (336 पारियां, 359 मैच), सनथ जयसूर्या (379 पारियां, 390 मैच), महेला जयवर्धने (399 पारियां, 426 मैच) के नाम इस सूची में हैं।

Share:

Next Post

कलेक्टर बोले - मिलावटखोरों के खिलाफ जारी रहेगी सख्त मुहिम, भोपाल प्रयोगशाला में भिजवाए नमूने

Wed Dec 2 , 2020
फैक्ट्रियों को सील कर लाइसेंस भी कर दिए निलंबित इंदौर। कलेक्टर मनीष सिंह ने माफियाओं के साथ मिलावटखोरों के खिलाफ भी मुहिम शुरू की है। इसके चलते पोलोग्राउंड स्थित दो फैक्ट्रियों पर छापा डाला, जहां पनीर, मावा, क्रीम, मिठाई अत्यंत ही गंदगी और बदबूदार माहौल में तैयार की जा रही थी और स्वास्थ्य के लिए […]