खेल

इकोनॉमी क्लास में यात्रा करते दिखे विराट कोहली, वायरल हो रहा फ्लाइट का वीडियो

डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने हाल ही में 49वां वनडे शतक लगाकर इतिहास रच दिया. कोहली ने वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली. कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वे एक घरेलू फ्लाइट में सफर करते हुए दिख रहे हैं. कोहली की यह सादगी फैंस को बहुत पसंद आ रही है. उनके वीडियो कई सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किए गए हैं.

दरअसल कोहली का एक वीडियो एक्स (ट्विटर) पर शेयर किया गया है. इसमें वे एक फ्लाइट में बैठते हुए दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि वे इकोनॉमी क्लास में ट्रैवल करने पहुंचे. वन इंडिया न्यूज वेबसाइट पर छपी एक खबर के मुताबिक कोहली भारत के अगले मैच के लिए बैंगलुरु पहुंचे हैं. उन्होंने बैंगलुरु जाने के लिए डोमेस्टिक फ्लाइट का इस्तेमाल किया. भारत और नीदरलैंड्स के बीच 12 नवंबर को बैंगलुरु में मैच खेला जाएगा.


भारत और नीदरलैंड्स के बीच बैंगलुरु में 12 नवंबर को खेला जाने वाला मैच सेमीफाइनल से पहले विश्व कप 2023 का आखिरी मैच होगा. इसके बाद 15 और 16 नवंबर को पहला और दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. वहीं 19 नवंबर को फाइनल मैच का आयोजन होगा.

विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बैटिंग करते हुए इतिहास रच दिया. कोहली ने 121 गेंदों का सामना करते हुए 101 रन बनाए. यह उनके वनडे करियर का 49वां शतक रहा. वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन के नाम दर्ज है. कोहली ने उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. कोहली ने अभी तक 289 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 49 शतक और 70 अर्धशतक लगाए हैं. इस दौरान कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन रहा है.

Share:

Next Post

मध्य प्रदेश चुनाव में अपने ही न बिगाड़ दें कांग्रेस का खेल, 39 बागियों को किया निष्कासित; अधिकतर निर्दलीय लड़ने को तैयार

Tue Nov 7 , 2023
इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आगामी विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए 17 नवंबर को मतदान (Voting) है. कांग्रेस (Congress) इस बार बहुमत हासिल करने और सरकार (Goverment) बनाने का दावा कर रही है. वहीं, बीजेपी (BJP) भी फिर से सत्ता में आने की बात कह रही है. इन सबके बीच कांग्रेस के लिए […]