इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कल जाने वाली पटना स्पेशल की स्लीपर श्रेणी में लगा वेटिंग

  • रिजर्वेशन के पहले ही दिन ट्रेन में अच्छी बुकिंग

इन्दौर (Indore)। महू-इंदौर-पटना (Mhow-Indore-Patna) के बीच 3 मार्च से शुरू हो रही होली (Holi 2023) स्पेशल ट्रेन के रिजर्वेशन (reservation of special train) बुधवार से शुरू हो गए। पहले ही दिन 3 मार्च को पटना जाने वाली स्पेशल ट्रेन में स्लीपर श्रेणी की सभी कन्फर्म बर्थ बुक हो गईं। स्थिति यह रही कि गुरुवार सुबह तक वेटिंग का आंकड़ा 18 से ज्यादा तक पहुंच गया है। 10 और 17 मार्च को जाने वाली महू-पटना स्पेशल ट्रेन में भी अच्छी बुकिंग हो रही है। यही नहीं पटना से महू आने वाली ट्रेन में भी यात्री बुकिंग करवा रहे हैं।

3 मार्च को जाने वाली 09343 महू-पटना स्पेशल ट्रेन की बात करें, तो गुरुवार सुबह आठ बजे तक ट्रेन के सेकंड एसी में 57 और थर्ड एसी में 217 बर्थ उपलब्ध थीं। 10 मार्च को जाने वाली स्पेशल ट्रेन की स्लीपर श्रेणी में 430 से ज्यादा, थर्ड एसी में 340 से ज्यादा और सेकंड एसी में 65 से ज्यादा बर्थ उपलब्ध थीं। 17 मार्च को महू-इंदौर से पटना जाने वाली स्पेशल ट्रेन में बुकिंग शुरू हो गई है और गुरुवार सुबह तक स्लीपर श्रेणी में 450 से ज्यादा, थर्ड एसी में 345 से ज्यादा और सेकंड एसी में लगभग 70 बर्थ उपलब्ध थीं।


4 मार्च को पटना से इंदौर होते हुए महू तक चलने वाली 09343 पटना-महू स्पेशल ट्रेन की स्लीपर श्रेणी में गुरुवार सुबह 350 से ज्यादा, थर्ड एसी में, 300 से ज्यादा और सेकंड एसी में 50 से ज्यादा बर्थ थीं। 11 और 18 मार्च को पटना से महू के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन की तीनों श्रेणियों में कन्फर्म बर्थ तो उपलब्ध हैं, लेकिन दोनों ट्रेनों में बर्थ तेजी से बुक हो रही हैं। जानकारों का कहना है कि पहली बार पटना स्पेशल नए रूट से चलाई जा रही है। इससे प्रयागराज छिंवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर, बक्सर और आरा का ट्रैफिक भी स्पेशल ट्रेन को मिल रहा है।

रोज चलाना जरूरी है पटना के लिए ट्रेन
अभी इंदौर से पटना के लिए सप्ताह में केवल तीन दिन ही ट्रेन उपलब्ध हैं। इनमें 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस हर सोमवार और बुधवार को चलती है, जबकि 19321 इंदौर-पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस हर शनिवार को चलती है। इस रूट पर चलने वाली स्पेशल ट्रेन को हमेशा अच्छा ट्रैफिक मिलता है, इसलिए स्थायी रूप से इंदौर-पटना एक्सप्रेस को सातों दिन चलाना जरूरी है।

Share:

Next Post

64 करोड़ के 28 भूखंड निरस्त कर 95 लाख किए राजसात

Thu Mar 2 , 2023
इंदौर में ही पदस्थ रहे अफसर ने पकड़ ली बड़ी धांधली, 90 दिन में जमा करना थी राशि, अब नए सिरे से बुलवाएंगे टेंडर इंदौर (Indore)। उज्जैन विकास प्राधिकरण (Ujjain Development Authority) को भी टोपी पहनाने से इंदौरी (Indori) जमीनी जादूगर बाज नहीं आए। आवास मेले में टेंडर के जरिए 28 आवासीय और व्यवसायिक भूखंडों […]