देश मध्‍यप्रदेश

मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, इंदौर रहा देश में सबसे गर्म

भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश के बाद (After the rain) रविवार को मौसम का मिजाज बदला (weather changed) सा नजर आया। मंडला और सिवनी में बारिश हुई, जबकि भोपाल में दोपहर के बाद बादल छा गए। इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन में तेज धूप खिली और गर्म हवाओं के कारण कई शहरों में गर्मी का असर रहा। इंदौर (Indore) में मई में पहली बार पारा 41.9 डिग्री (Para 41.9 degrees for the first time) तक पहुंच गया। इंदौर रविवार को देश के सबसे गर्म शहरों (hottest cities in the country) में पहले नम्बर पर रहा।


वहीं, ग्वालियर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया, जबकि भोपाल और जबलपुर में अधिकतम तापमान 38 डिग्री, रतलाम और नरसिंहपुर में पारा 41 डिग्री और नरसिंहपुर में 40 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश के 17 शहरों में पारा 38 डिग्री से ज्यादा रहा।

मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इसके दो-तीन दिन में चक्रवाती तूफान ‘मोचा’ में बदलने की संभावना है। इस मौसम प्रणाली के असर से हवाओं का रुख बदलने लगा है। इससे वातावरण में नमी कम होने लगी है। साथ ही पूरे मध्य प्रदेश में दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है। रविवार को प्रदेश में सबसे अधिक 41.9 डिग्री सेल्सियस तापमान इंदौर में दर्ज किया गया। यह रविवार को देश के मैदानी क्षेत्र का सबसे अधिक तापमान रहा। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, अभी तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला बना रहने की संभावना है। इंदौर देश का सबसे गर्म शहर रहा।

मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि कम दबाव का क्षेत्र सोमवार को अवदाब के क्षेत्र में बदल जाएगा। 10 मई तक अवदाब के क्षेत्र के चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में हो रही इस हलचल के कारण हवाओं का रुख बदलने लगा है। रविवार के हवा का रुख पश्चिमी, उत्तर-पश्चिमी रहा। इस वजह से मध्य प्रदेश के अधिकतर शहरों में दिन के तापमान में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई। रविवार को रतलाम, नरसिंहपुर में 41, ग्वालियर में 40.2 एवं दमोह में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला अभी बना रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को इंदौर 41.9 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ देश का सबसे गर्म शहर रहा, जबकि दूसरे नम्बर पर सुरेंद्र नगर 41.8, तीसरे बाड़मेर 41.5, चौथे पर अहमदाबाद 41.4 और पांचवें नम्बर पर 41.1 डिग्री सेल्सियस के साथ झांसी रहा।

Share:

Next Post

भगवान महाकाल को आंध्र प्रदेश के श्रद्धालु ने भेंट किया चांदी से बना शेषनाग

Mon May 8 , 2023
भोपाल (Bhopal)। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर (Jyotirlinga Mahakal Temple) में रविवार को आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) से आए एक श्रद्धालु (devotee) ने ढाई फीट ऊंचा चांदी का शेषनाग भेंट (presented two and a half feet high silver sheshnag) किया। बताया गया है कि चांदी के इस शेषनाग की कीमत करीब 6 लाख रुपये है। प्रतिदिन […]