इंदौर। दूरदराज से शहर में आकर पढऩे वाले छात्रों की रात में उठकर घूमने की सनक जानलेवा साबित हो रही है। रात तीन बजे चार दोस्त कमरे से उठकर घूमने के लिए निकले और सडक़ हादसे का शिकार हो गए। एक छात्र की इस हादसे में मौत हो गई, जबकि तीन घायल हुए हैं। इससे दो दिन पहले भी पांच कार सवार ऐसे ही रात को घूमने निकले और हादसे का शिकार हो गए थे, जिनमें दो की जान चली गई थी। ये सभी निमाड़ क्षेत्र के छात्र हैं।
तेजाजी नगर टीआई देवेंद्र मरकाम ने बताया कि खंडवा रोड स्थित पावर हाउस के सामने चार छात्र सवार दो बाइक आपस में टकरा गईं और चारों छात्र सडक़ पर गिर गए। एक छात्र 22 वर्षीय अशोक पिता हरचंद सोलंकी निवासी सेंधवा की मौत हो गई। अशोक इंदौर के खंडवा नाका पर किराए से रहकर नीट की परीक्षा की तैयारी कर रहा था। चारों छात्र रात तीन बजे कमरे से निकले और कुछ ही दूरी पर जाने के बाद हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि सभी आपस में बाइक की रेस लगाने और चलती बाइक पर मजाक-मस्ती करने के दौरान हादसे का शिकार हुए हैं। अशोक के पिता की 2018 में हृदयाघात से मौत हो चुकी है। वह घर का बड़ा बेटा था। उससे एक छोटा भाई है। परिवार के लोग गांव में ही रहते हैं। अशोक करीब 2 साल से इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहा था। घटना की जानकारी उसके परिजनों को दे दी गई। वहीं हादसे में घायल लोगों के परिजनों को भी पुलिस ने जानकारी दी है।
दो दिन पहले भी ऐसा ही हादसा…
इससे दो दिन पहले भी बायपास स्थित ब्रिज के पास देवास तरफ जाने वाले रोड पर रात करीब ढाई बजे पांच कार सवार छात्र सडक़ हादसे का शिकार हो गए थे। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए थे। पूरी छत चकनाचूक हो गई थी। इसके बाद पुलिस और कार सवारों के परिचित मौके पर पहुंचे और उन्हें कार से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। कार में धु्रव पाटीदार, धीरज पटेल, हेमंत पाटीदार, आदित्य पाटीदार और यशराज पटेल सवार थे। सभी रेडियो कॉलोनी में किराए से रहकर पढ़ाई करते थे। ये सभी छात्र मंडलेश्वर के पास धरगांव, करोंदिया और ढापला गांव के रहने वाले थे। इनमें दो छात्रों की मौत हो गई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved