बड़ी खबर

किसानों से भीगे और कम चमक वाले गेहूं भी खरीदेंगे : मुख्यमंत्री मोहन यादव


भोपाल । मप्र के मुख्यमंत्री (Chief Minister of MP) मोहन यादव (Mohan Yadav) ने कहा कि किसानों से (From Farmers) भीगे और कम चमक वाले गेहूं (Wet and Low Shine Wheat) भी खरीदेंगे (Will also Buy) । मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के साथ ओले पड़े हैं, जिससे किसानों की फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है। भीगे और कम चमक वाले गेहूं की खरीदी में भी किसानों को परेशानी हो रही है। ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यह बड़ा ऐलान किया है।


मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि किसानों का जो गेहूं भीग गया है, उसकी थोड़ी सी चमक भी निकल जाएगी, तब भी हम उसे खरीदेंगे। असमय वर्षा को लेकर हमने निर्देश जारी किए हैं। फसल का नुकसान नहीं होना चाहिए। किसानों का जो गेहूं भीग गया है, उसकी थोड़ी सी चमक भी निकल जाएगी, तब भी हम उसे खरीदेंगे।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि खेत के अंदर भी अगर कोई हानि होती है, तो उसका सर्वे कराकर मुआवजा देंगे। पशु हानि या किसी अन्य प्रकार का नुकसान होगा तो उसकी भी चिंता हम कर रहे हैं। किसी भी कष्ट में सरकार सदैव किसानों के साथ खड़ी दिखाई देगी। बता दें कि पिछले दिनों ऐसी शिकायतें आई हैं कि किसानों के कम चमक वाले गेहूं को सहकारी समिति ने खरीद लिया। मगर, उसे केंद्रीय एजेंसी लेने में आनाकानी कर रही है। इसके चलते किसानों का भुगतान भी समय पर नहीं हो पा रहा है।

Share:

Next Post

अनिल एंटनी को मैंने अपने बेटे की तरह प्रमोट किया : कांग्रेस सांसद शशि थरूर

Fri Apr 12 , 2024
तिरुवनंतपुरम । कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Congress MP Shashi Tharoor) ने कहा कि अनिल एंटनी (Anil Antony) को मैंने (I) अपने बेटे की तरह (Like My Son) प्रमोट किया (Promoted) । तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के वर्तमान सांसद व पार्टी उम्मीदवार शशि थरूर ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने पार्टी में अनिल एंटनी को अपने बेटे […]