आचंलिक

लैंक्सेस के बीओएच प्लांट में कार्यरत श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियोंं में मौत, प्रबंधन हार्ट अटैक वजह बता रहा

नागदा। लैंक्सेस उद्योग में कार्यरत एक श्रमिक की गुरुवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक विष्णु पिता गेंदालाल चौधरी निवासी ग्राम बनबना है। मृतक गुरुवार को नाइट शिफ्ट में ड्यूटी पर पहुंचा था। बताया जा रहा है कार्य के दौरान श्रमिक विष्णु अचानक अचेत होकर गिर गया। उसे तत्काल जनसेवा ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। प्रबंधन, विष्णु की मौत की वजह हार्ट अटैक बता रहा है। इधर, श्रमिक की मौत से गुस्साएं परिजनों ने भाजपा नेता, श्रमिक नेताओं व कांग्रेस नेताओं के साथ जनसेवा में हंगामा करते हुए शव ले जाने से इंकार कर दिया। उनकी मांग थी कि मृतक के परिवार में आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति, बच्चों की पढ़ाई सहित अन्य सभी हितलाभ दिए जाएं। प्रबंधन ने अनुकंपा नियुक्ति देने से मना किया। जब हंगामा बढऩे लगा तो प्रबंधन ने लिखित में मृतक के परिवार में आश्रत को अनुकंपा नियुक्ति देने का आश्वासन दिया। तब जाकर मामला शांत हुआ।



अनुकंपा नियुक्ति देने की बात पर बहस
घटना रात करीब 3.30 बजे की बताई जा रही है। मृतक विष्णु उद्योग के बीओएच प्लांट में पदस्थ होकर काम कर रहा था। तभी अचानक वह अचेत होकर गिर गया। जनसेवा ले जानेे तक उसकी मृत्यु हो गई। विष्णु की मौत के बाद हुए हंगामे के चलते भाजपा नेता मोतीसिंह शेखावत की उद्योग के एचआर हेड हेमंत सोनी से जमकर बहस हुई। क्योंकि एचआर हेड सोनी का कहना था कि प्रबंधन अनुकंपा नियुक्ति को छोड़कर बीमा, पीएफ सहित अन्य सभी हितलाभ देगा। जिस पर शेखावत अड़ गए। उन्होंने कहा कि यहां सरकारी नियम चलेंगे। सभी हितलाभों में अनुकंपा नियुक्ति भी देना पड़ेगी। पश्चात सोनी को मांग पत्र भी सौंपा गया। हंगामे के बाद प्रबंधन ने अनुकंपा देने की बात लिखित में कही। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गुर्जर, रमेशचंद्र पाल, बीएमएस के किशनसिंह शेखावत, राजकुमार सिसौदिया, महेश नायर, इंटक के इंद्रजीतसिंह रघुवंशी, गांव बनबना के सरपंच शिवनारायण चौधरी आदि मौजूद थे।

उद्योग प्रबंधन ने कहा- दुर्घटना नहीं, हार्टअटैक से हुई मौत
श्रमिक की मौत के उद्योग अधिकारियों ने सीधे बयान नहीं देते हुए एसोसिएट्स के माध्यम से मैसेज जारी करवाया है। प्रबंधन की तरफ से कहा गया कि यह दुर्घटना नहीं है। श्रमिक की मौत हार्ट अटैक से हुई है। प्रबंधन की तरफ से पत्र जारी किया गया है। जिसमें नियमानुसार सभी हितलाभ देने की बात कही गई है। इसमें परिवार के किसी सदस्य को योग्यता व साक्षातकार अनुसार नियुक्ति दी जाएगी।

Share:

Next Post

विकास किया है, विकास करेंगे: सरपंच शशिप्रभा विष्णु परमार

Sat Feb 25 , 2023
शासन की हर योजना का लाभ हर वर्ग को मिले: विधायक आष्टा। ग्राम पंचायत भुपोड़ मे विकास यात्रा का आयोजन में ग्राम के सभी नागरिकों ने अधिक सं या में पहुंच कर विकास यात्रा का समर्थन किया,ग्राम की सरपंच श्रीमति शशीप्रभा विष्णु परमार की अध्यक्षता में विधायक रघुनाथ सिंह, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुनील परमार, किसान […]