विदेश

जेलेंस्की-पुतिन बातचीत को तैयार

  • शांति की बड़ी पहल

कीव। रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच जारी जबरदस्त जंग के बीच शांति की बड़ी पहल हुई है। दोनों देशों के राष्ट्रपति (presidents of both countries) बातचीत को तैयार हो गए हैं। हालांकि कल तुर्की में दोनों देशों के विदेश मंत्रियों (foreign ministers of both countries) की बैठक बेनतीजा रही थी। हालांकि दोनों देश आगे भी बातचीत करने पर सहमत हुए थे। इस बीच शांति की दिशा में एक बड़ी खबर यह आई कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की (President Zelensky) के रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन की सीधी बातचीत की पेशकश को पुतिन ने स्वीकार कर लिया है। फिलहाल दोनों देशों के राष्ट्रपति कब और कहां मिलेंगे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है।


कीव की घेराबंदी, हमले तेज
शांति को लेकर जारी चर्चाओं के बीच ही यूक्रेन पर रूसी हमले जारी हैं। रूसी सेना ने आज युद्ध के 16वें दिन राजधानी कीव की घेराबंदी कर दी है। यहां सेना लुबियांका के जंगलों तक पहुंच गई है, जबकि एंतोनिया एयरपोर्ट पर रूसी सेना का कब्जा हो गया है। इसके अलावा रूस ने देर रात मोरियोपोल में जबरदस्त बमबारी (Massive bombing of Moriopol) की। यहां के अस्पताल पर भी बमबारी की गई, जिसमें 17 से ज्यादा मरीज घायल हो गए।

Share:

Next Post

कीचड़ में फंस गई थी JCB मशीन, दूसरी ने देखा तो पहुंच गई मदद के लिए; फिर हुआ कुछ ऐसा

Fri Mar 11 , 2022
नई दिल्ली: आपने इंसानों को तो एक-दूसरे की मदद करते देखा होगा, लेकिन क्या किसी जेसीबी को दूसरे जेसीबी की मदद करते देखा है! सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक जेसीबी मुसीबत के समय दूसरे जेसीबी की मदद करता नजर आ रहा है. इसका वीडियो देखकर लोग हैरान […]