बड़ी खबर

17 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

1. इंडियन ऑयल की नई पहल, अब ग्राहकों को मिलेंगे QR Code वाले LPG सिलेंडर

अगर आप भी घरेलू गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। जल्द ही देशभर में क्यूआर कोड (QR Code) वाले एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas cylinder) मिलने लगेंगे। दरअसल, सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने एलपीजी सिलेंडरों के लिए यूनिट कोड-बेस्ड ट्रैक और ट्रेस (Unit Code-Based Track and Trace) पहल शुरू की है। इसकी जानकारी बुधवार को केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दी। वर्ल्ड एलपीजी वीक 2022 (World LPG Week 2022) के अवसर पर हरदीप सिंह पुरी (Hardeep singh puri) ने बताया कि सभी 14.2 किलोग्राम के घरेलू गैस सिलेंडरों पर क्यूआर कोड का एक स्पेशल लेबल लगाया जा रहा है। यूनिट कोड-बेस्ड ट्रैक के तहत पहले फेज में क्यूआर कोड के साथ एम्बेडेड 20,000 एलपीजी सिलेंडर जारी किए गए। बता दें कि यह एक प्रकार का बारकोड है, जिसे डिजिटल डिवाइस द्वारा रीड किया जा सकता है। पुरी ने कहा कि अगले तीन महीनों में सभी 14.2 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर क्यूआर कोड लग जाएगा।

 

2. ईरान में सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों पर अंधाधुंध फायरिंग, हादसे में 5 लोगों की मौत

ईरान के खुजेस्तान प्रांत (khuzestan province) के एक बाजार में अज्ञात हमलावरों ने खुलेआम प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों (protesters and security forces) पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस फायरिंग (firing) में 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि 10 लोग जख्मी हो गए. ईरान की समाचार एजेंसी IRNA के मुताबिक, खुजेस्तान के इजेह शहर के सेंट्रल मार्केट में कुछ अज्ञात हमलावर दो बाइकों से आए और उन्होंने यहां सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. हादसे में 5 की मौत हो गई. अभी इस हमले की जिम्मेदारी किसी गुट ने नहीं ली है. लेकिन इससे पहले 26 अक्टूबर को शिराज में शाह चेराग मकबरे पर इस्लामिक स्टेट ने हमला कर दिया था. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी.

 

3. लद्दाख के द्रास में स्थित जामिया मस्जिद में लगी भीषण आग, हुआ भारी नुकसान

लद्दाख (Ladakh) के द्रास में मौजूद जामिया मस्जिद (Jamia Masjid) में भीषण आग (fire) लग गई है. इस आग की वजह से जामिया मस्जिद को काफी नुकसान पहुंचा है. मौके पर पहुंची आर्मी और पुलिस (army and police) ने आग पर काबू पा लिया है और आगे की जांच की जा रही है. समझने का प्रयास है कि आखिर कैसे इतनी भीषण आग मस्जिद में लग गई. जो तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं, उनमें मस्जिद आग की लपटों से घिरी नजर आ रही है. पूरी मस्जिद ही आग की चपेट में है और आसमान में धुएं का बड़ा गुबार देखने को मिल रहा है. घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली थी, तुरंत मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया गया. आर्मी द्वारा भी पूरा सहयोग दिया गया और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन आग इतनी भीषण रही कि मस्जिद को नुकसान से नहीं बचाया जा सके. जारी बयान में मस्जिद के केयरटेकर ने कहा है कि ये सबसे पुरानी मस्जिद है. द्रास एक संवेदनशील इलाका है, लेकिन फिर भी यहां पर एक भी फायर सर्विस नहीं थी. पहले भी यहां ऐसे हादसे हुए हैं, लेकिन प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया. अभी के लिए आग पर तो काबू पा लिया गया है लेकिन मस्जिद में बड़े स्तर पर नुकसान हुआ है. कहा जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ये आग लगी है.

 


 

4. शराब घोटाले केस में सिसोदिया के करीबी कारोबारी बना सरकारी गवाह, अदालत ने दिया क्षमादान

दिल्ली (Delhi) में कथित आबकारी नीति घोटाला (excise policy scam) मामले में अदालत ने दिनेश अरोड़ा (Dinesh Arora) को सरकारी गवाह बनाने की मंजूरी दे दी है। कोर्ट ने इस संबंध में अरोड़ा और सीबीआई (CBI) की याचिका को मंजूर कर लिया है। मामले में आरोपी कारोबारी दिनेश अरोड़ा ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह प्रकरण में स्वेच्छा से खुलासा करने को तैयार है और सरकारी गवाह बनना चाहता है। अरोड़ा को सरकारी गवाह बनते ही अदालत ने क्षमादान भी दे दिया है। अब अरोड़ा को इस मामले में सजा नहीं होगी। अरोड़ा की ओर से सरकारी गवाह बनने संबंधी याचिका में क्षमादान की मांग की गई थी। अरोड़ा को मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) का करीबी बताया जाता है। जांच में पूरा सहयोग किया : दिनेश अरोड़ा ने यह भी कहा कि सीबीआई द्वारा इस मामले की जांच में उन्होंने पूरा सहयोग किया है और जांच अधिकारी के सामने सही बयान दिया है। अरोड़ा का कहना था कि कथित अपराधों को करने से संबंधित तथ्यों और घटनाओं के संबंध वह अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत के समक्ष इकबालिया बयान भी दिया है।

 

5. WHO की चेतावनीः हेडफोन लगाकर गाना सुनने वाले 10 लाख लोगों को बहरेपन का खतरा

दुनियाभर में लगभग दस लाख युवाओं (one million youth) को हेडफोन (headphones) सुनने या तेज संगीत वाले स्थानों पर जाने से बहरेपन का (risk of deafness) खतरा हो सकता है। डब्ल्यूएचओ ने इसे लेकर बाकायदा चेताया भी है। दरअसल, कई लोगों को हेडफोन लगाकर तेज आवाज में गाना सुनना पसंद होता है। हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) (World Health Organization (WHO)) के विशेषज्ञ ने चेतावनी दी है कि ये आदत भारी पड़ सकती है। एक ग्लोबल हेल्थ पत्रिका में प्रकाशित शोध के मुताबिक, हेडफोन लगाकर तेज आवाज में संगीत सुनने से श्रवण क्षमता खत्म होने लगती है और बहरेपन का खतरा बढ़ जाता है। शोध के मुताबिक, 43 करोड़ से अधिक लोग यानी दुनिया की आबादी के पांच प्रतिशत से भी अधिक लोग वर्तमान में सुनने की अक्षमता से पीड़ित हैं। डब्ल्यूएचओ के अनुमान के अनुसार, 2050 तक यह संख्या बढ़कर 700 मिलियन (70 करोड़) हो जाएगी। डब्ल्यूएचओ ने भी इस शोध का नेतृत्व करते हुए युवाओं को सचेत किया है। उसके अनुमान के अनुसार, 2050 तक इस खतरे से प्रभावितों की यह संख्या बढ़कर 700 मिलियन (70 करोड़) हो जाएगी। 43 करोड़ से अधिक लोग यानी दुनिया की आबादी का पांच प्रतिशत से भी अधिक लोग वर्तमान में सुनने की अक्षमता से पीड़ित हैं।

 

6. Meta ने संध्या देवनाथन को बनाया भारत का हेड, जानिए कौन है यह

फेसबुक की पैरेंट कंपनी Meta (Facebook’s parent company Meta) ने संध्या देवनाथन (Sandhya Devanathan) को भारत के लिए नया हेड और वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया है। संध्या अब अजीत मोहन (Ajit Mohan) की जगह लेंगी। संध्या देवनाथन 1 जनवरी 2023 से अपना कार्यभार संभालेंगी और Dan Neary को रिपोर्ट करेंगी जो कि APAC के लिए मेटा के वाइस प्रेसिडेंट (vice president) हैं। बता दें कि अजीत मोहन ने इसी महीने की शुरुआत में इस्तीफा दिया है। संध्या को गेमिंग का एक्सपर्ट माना जाता है और वे महिलाओं को गेमिंग इंडस्ट्री में आने के लिए प्रेरित करती हैं। अजीत मोहन स्नैपचैट (Snapchat) से जुड़ने जा रहे हैं। अजीत मोहन ने जनवरी 2019 में फेसबुक इंडिया में प्रबंध निदेशक के रूप में काम संभाला था। देवनाथन 2016 से फेसबुक के साथ जुड़ी हैं और उन्होंने कंपनी के कारोबार को सिंगापुर और वियतनाम में बढ़ाने में अहम जिम्मेदारी निभाई है। 2020 में संध्या देवनाथन ने APAC क्षेत्र के लिए गेमिंग का नेतृत्व किया। वह मेटा में Women@APAC की कार्यकारी प्रायोजक हैं। देवनाथन प्ले फॉरवर्ड के लिए ग्लोबल लीड भी हैं, जो गेमिंग मार्केट में कुछ अलग करने के लिए मेटा का एक बड़ा प्रोजेक्ट है।

 


 

7. बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ के ठिकानों पर IT की छापेमारी

बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ (Bihar Industries Minister Sameer Mahaseth) के घर और दफ्तर पर आयकर विभाग (IT) का छापा पड़ा है। आयकर विभाग की 25 सदस्यीय टीम आज सुबह से छापेमारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग (Income Tax Department) साकार बिल्डर पर शिकंजा कसने की तैयारी में छापेमारी कर रहा है। साकार ग्रुप के प्रमोटर बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। पटना और कुछ अन्य जगहों पर फिलहाल छापेमारी जारी है। समीर महासेठ बिहार के ही मधुबनी जिले के मूल निवासी हैं। इनके पिता राजकुमार महासेठ कई बार विधायक रहे और मंत्री भी बने थे। राजनीति के साथ व्यावसायिक घराने के रूप में पहचान है। समीर महासेठ खुद भी दो बार विधायक रहने के बाद इस बार महागठबंधन सरकार बनने पर मंत्री बनाए गए। वैसे 2003 से 2009 तक एमएलसी के रूप में भी बतौर जन-प्रतिनिधि चर्चा में रहे हैं। समीर महासेठ के रेस्तरां, पार्टी हॉल आदि का पटना में भी बिजनेस है। विधानसभा से कुछ ही दूरी पर दशकों से सोन भवन में इनका प्रसिद्ध आम्रपाली रेस्तरां है।

 

8. नितिन गडकरी की अचानक बिगड़ी तबीयत

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी (Siliguri in West Bengal) में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बीमार हो गए. हालांकि, कुछ देर बाद वे ठीक हो गए और अपनी कार से रवाना हो गए. बीजेपी के विधायक नीरज जिम्पा (BJP MLA Neeraj Zimpa) ने कहा कि गडकरी की तबीयत बाद में ठीक हो गई और वह अपनी कार से रवाना हो गए. जिम्पा ने कहा, “कार्यक्रम खत्म होने के बाद गडकरी ने बेचैनी की शिकायत की. डॉक्टरों ने मंच के पीछे ले जाकर उनकी स्वास्थ्य जांच की. बाद में वह अपनी कार में सवार होकर रवाना हो गए.” गडकरी के स्वास्थ्य के बारे में फिलहाल विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है. पश्चिम बंगाल के दौरे पर आए गडकरी ने सिलीगुड़ी में 1,206 करोड़ रुपये की तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी.

 


 

9. ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका

वाराणसी ज्ञानवापी मामले (Varanasi Gyanvapi case) में मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका लगा है. वाराणसी की फास्ट ट्रैक कोर्ट (varanasi fast track court) ने मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट ने कहा कि हिंदू पक्ष की याचिका (Hindu side’s petition) सुनने लायक है.बता दें कि मंदिर में रोजाना पूजा की मांग पर सुनवाई हुई थी. वहीं मुस्लिम पक्ष इसका विरोध कर रहा था. लेकिन कोर्ट ने कहा है कि हिंदू पक्ष की याचिका सुनने योग्य है. ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज हो गई है. बता दें कि सिविल जज फास्ट ट्रैक कोर्ट में ज्ञानवापी परिसर पर कब्जा और शिवलिंग के दर्शन और पूजा के अधिकार को लेकर विश्व वैदिक सनातन संघ की अंतरराष्ट्रीय महामंत्री किरण सिंह ने प्रार्थना पत्र दायर किया था. हिंदू और मुस्लिम पक्ष की ओर से इस पर बहस पूरी हो गी थी यह मामला सुनने योग्य है या नहीं. अब कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा है कि हिंदू पक्ष की याचिका सुनने योग्य है.

 

10. आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री का ऐलान- यदि 2024 में पार्टी नहीं बनी तो…

तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू (N. Chandrababu Naidu) ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में नहीं आती है तो 2024 का चुनाव उनका आखिरी चुनाव होगा. 16 नबंबर की देर रात आंध्र प्रदेश के कर्नूल (Kurnool of Andhra Pradesh) में एक रोड शो में भावुक होते हुए नायडू ने टीडीपी के सत्ता (power of tdp) में लौटने तक विधानसभा में कदम नहीं रखने के अपने संकल्प को याद किया. उन्होंने कहा कि अगर मुझे विधानसभा (वापस) जाना है, अगर मुझे राजनीति में रहना है और अगर आंध्र प्रदेश के साथ न्याय करना हैअगर आप अगले चुनाव में हमारी जीत सुनिश्चित नहीं करते तो यह मेरा आखिरी चुनाव हो सकता है. नायडू ने लोगों से पूछा कि क्या आप मुझे आशीर्वाद देंगे? क्या आप मुझ पर विश्वास करते हैं? नायडू ने यह आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस ने सदन के पटल पर उनकी पत्नी का अपमान किया. उन्होंने 19 नवंबर 2021 को सत्ता में लौटने के बाद ही आंध्र प्रदेश विधानसभा में फिर से कदम रखने की कसम खाई थी. रोड शो के दौरान लोगों को अपनी कसम याद दिलाते हुए नायडू ने कहा कि अगर वो सत्ता में नहीं आते हैं तो अगला चुनाव उनका आखिरी चुनाव होगा.

Share:

Next Post

गुजरात हाईकोर्ट में हलफनामा देकर झूलता पुल गिरने की जिम्मेदारी ली मोरबी नगर निगम ने

Thu Nov 17 , 2022
मोरबी । मोरबी नगर निगम (Morbi Municipal Corporation) ने गुजरात हाईकोर्ट में (In Gujarat High Court) एक हलफनामा देकर (By Giving An Affidavit) मोरबी में (In Morbi) झूलता पुल गिरने (Collapse of the Suspension Bridge) की जिम्मेदारी ली (Took Responsibility), जिसमें पिछले महीने 135 लोगों की मौत हो गई थी। नगर निगम ने बुधवार शाम को गुजरात हाईकोर्ट में […]