बड़ी खबर

17 जुलाई की 10 बड़ी खबरें

1. जेपी नड्डा की बैठक के बीच वसुंधरा राजे को आया फोन, मीटिंग छोड़ क्यों चली गईं पूर्व सीएम

राजस्थान की राजधानी जयपुर (jaipur) में भाजपा (BJP) कोर कमेटी की बैठक हुई. जिसमें राजस्थान भाजपा के दिग्गज शामिल हुए. उस बैठक में अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीपी जोशी, वसुंधरा राजे, राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनियां, चंद्रशेखर (JP Nadda, CP Joshi, Vasundhara Raje, Rajendra Rathod, Satish Poonia, Chandrashekhar) आदि लोग शामिल हुए. जेपी नड्डा के साथ सभी बैठक में गए और वसुंधरा राजे भी बैठक में पहुंच गई थीं. लगभग 5 मिनट बाद ही उन्हें कोई फ़ोन आया और राजे बैठक से बाहर आ गईं. वसुंधरा राजे को आखिर किसका फ़ोन आया जिससे उन्हें बैठक के दौरान भी बाहर आना पड़ा. उस दौरान मीटिंग हाल में सभी हक्के-बक्के रह गए जब मंच पर बैठी राजे अचानक से बाहर चली गईं, क्योंकि कमेटी की बैठक में उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे. फ़ोन पर बात करते हुए राजे बाहर आई थीं.

 

2. मणिपुर हिंसा : तलाशी अभियान में खुलासा-घरों से मिल रहे AK और इंसास राइफल

मणिपुर में पुलिस शस्त्रागार (Police arsenal in Manipur) से लूटे गए हथियार बरामद (Weapons recovered) करने के लिए सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान जब्त किए गए हथियारों में बड़ा हिस्सा ऐसे हथियारों का था, जिन्हें उखाड़े गए बिजली के खंभों या गैल्वनाइज्ड लोहे (GI) की पाइप से बनाया गया था। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि ऐसे हथियारों के अलावा, झड़प में शामिल पर्वतीय इलाकों के समूहों के हथियारों में AK राइफल और इंसास राइफल जैसे अन्य नियमित हथियार भी हैं। दक्षिणी मणिपुर के काकचिंग जिले में स्थित इस शहर के अधिकारियों ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस पर्वतीय समुदाय के लोग पारंपरिक रूप से शिकारी होते हैं और उनमें घातक हथियार बनाने की क्षमता होती है। हाल ही में, यहां के दूरदराज के गांवों के साथ-साथ पड़ोसी चुराचांदपुर जिले में भी कुछ बिजली के खंभे गायब मिले थे जबकि पानी के पाइप उखड़े हुए देखे गए थे।

 

3. ब्रेकिंग: रतलाम में NIA का छापा, देशद्रोही संगठन सूफा केस की जांच मामले में कार्रवाई

एमपी (Madhya pradesh) के एक बार फिर केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) की कार्रवाई हुई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम सोमवार को रतलाम पहुंची है। मार्च 2022 में राजस्थान के निंबाहेड़ा से सूफा संगठन के सदस्य विस्फोटक के साथ पकड़े गए थे। टीम यहां इस केस से जुड़े मास्टरमाइंड (Master Mind) इमरान के घर और फार्म हाउस की जांच कर सकती है। आपको बता दें कि रतलाम में 40 से 45 युवाओं ने मिलकर संगठन बनाया था। इसकी स्थापना 2012 में रतलाम के रहने वाले असजद, जुबैर और अन्य मुस्लिम युवाओं ने मिलकर की थी। इसका उद्देश्य समाज में इस्लाम का प्रचार करना और समाज में आई विकृति को दूर करना था। पता चला है कि ये लोग युवाओं धर्म के नाम पर बरगलाकर अपने संगठन में शामिल करते थे। धीरे-धीरे संगठन से रतलाम के 60 से 70 युवा जुड़ गए। धर्म के प्रचार का उद्देश्य लेकर शुरू हुआ ये संगठन आतंकी गतिविधियों तक पहुंच गया। बताया जाता है कि ये पाकिस्तान के किसी आतंकी संगठन को फॉलो करते थे। हालांकि उसका नाम सामने नहीं आया है। ये संगठन स्लीपर सेल की तरह काम करता है। करीब एक साल पहले इसके सदस्यों को जयपुर दहलाने की साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

 


 

4. Russian-Ukrainian War: रूस के पास क्लस्टर बमों का भंडार, पुतिन यूक्रेन पर कर सकते हैं इस्तेमाल

रूस-यूक्रेन युद्ध (Russian-Ukrainian War) को एक साल से ज्‍यादा हो गया है, लेकिन दोनों देश हार मानने को तैयार नहीं है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने रविवार को धमकी देते हुए कहा कि हमारे पास क्लस्टर बमों का पर्याप्त भंडार है और अगर जरूरत पड़ी तो युद्ध से तबाह यूक्रेन में इस (Russian President Vladimir Putin) का इस्तेमाल किया जाएगा। पुतिन ने कहा कि क्लस्टर बम जैसे हथियार, जिनके उपयोग को अपराध माना गया है और अगर यूक्रेन में रूसी बलों के खिलाफ तैनात किए गए थे, तो उनका उपयोग करने का अधिकार उनके पास भी है। यूक्रेन ने गुरुवार को कहा था कि उसे अपने सबसे बड़े सैन्य समर्थक अमेरिका से क्लस्टर बम मिले हैं, वहीं 100 से अधिक देशों में क्लस्टर युद्ध सामग्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है क्योंकि वे आम तौर पर बड़ी संख्या में छोटे बम छोड़ते हैं जो बड़े क्षेत्र में अंधाधुंध जानमाल को नुकसान पहुंचा सकते हैं। उनमें से कुछ तो विस्फोट ही नहीं होते और ऐसे में वह दशकों तक खतरा पैदा कर सकते हैं, खासकर बच्चों के लिए।

 

5. Sri Lanka में बड़ा बदलाव संभव, तमिलों की राजनीतिक स्वायत्ता पर जल्द हो सकता है फैसला

श्रीलंका (Sri Lanka) के राष्ट्रपति रानिल विक्रमासिंघे (President Ranil Wickremesinghe) इस हफ्ते भारत (India) की पहली आधिकारिक यात्रा पर आ सकते हैं। भारत यात्रा (india Travel) से पहले रानिल विक्रमासिंघे मंगलवार को संसद में तमिल नेशनल अलायंस (टीएनए) (Tamil National Alliance -TNA) के साथ बैठक करेंगे। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि इस बैठक में तमिल अल्पसंख्यकों की लंबे समय से लंबित राजनीतिक स्वायत्ता की मांग पर कोई फैसला हो सकता है। बता दें कि टीएनए, श्रीलंका के उत्तर और पूर्व की क्षेत्रीय तमिल पार्टियों का गठबंधन है। टीएनए और विक्रमासिंघे के बीच बीते दिसंबर से तमिलों की राजनीतिक स्वायत्ता की मांग पर बातचीत हो रही है। विक्रमासिंघे भारत समर्थित 13वें संशोधन को पूरी तरह से लागू करने पर विचार कर रहे हैं। हालांकि श्रीलंका के ताकतवर बौद्ध पुजारी वर्ग द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है। 13वें संशोधन के तहत तमिलों को कई अधिकार मिलेंगे। भारत भी इसके लिए श्रीलंका पर दबाव बना रहा है। साल 1987 में भारत-श्रीलंका समझौते के तहत श्रीलंका को अपने यहां 13ए संशोधन को लागू करना था।

 

6. 100 अरब डॉलर के मार्केट कैप में शामिल हुआ HDFC Bank, मॉर्गन स्टेनले व गोल्डमैन सैक्स को पछाड़ा

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC LIMITED) का 40 अरब डॉलर (40 billion dollars) में हुए विलय के बाद बैंक ने सोमवार को एक और नई उपलब्धि हासिल कर ली है। सोमवार को बैंक 100 अरब डॉलर के मार्केट कैप ($100 billion market cap) वाले बैंकों के वैश्विक क्लब में शामिल हो गया। सोमवार को एचडीएफसी बैंक के शेयर 151 अरब डॉलर यानी 12.38 लाख करोड़ रुपये के बाजार मूल्य पर कारोबार करते दिखे और यह दुनिया का सातवां सबसे बड़ा बैंक बन गया। बैंक ने इस उपलब्धि के साथ मॉर्गन स्टेनली और बैंक ऑफ चाइना जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।

 


 

7. सीक्रेट जगह पर सीमा हैदर, सचिन और उसके पिता से पूछताछ कर रही है ATS

मोबाइल पर पबजी गेम (pubg game on mobile) खेलते हुए प्यार होने के बाद पाकिस्तानी महिला (Pakistani women) अपने प्रेमी सचिन (Lover Sachin) के साथ रहने के लिए अवैध रूप से भारत आ गई. एक तरफ जहां उनकी लव स्टोरी भारत से लेकर पाकिस्तान में चर्चा का विषय बनी हुई है वहीं दूसरी तरफ सीमा हैदर (Seema Haider) पर पाकिस्तानी जासूस होने का शक भी जताया जा रहा है. सीमा हैदर के पाकिस्तान से यहां आने के बाद सुरक्षा एजेंसियों के कान भी खड़े हो गए हैं. सीमा हैदर की सच्चाई जानने के लिए UP ATS की टीम ने ग्रेटर नोएडा पुलिस से सीमा और सचिन के बयान की कॉपी ली है. सीमा हैदर की अभी तक की जांच में सामने आए फैक्ट्स को सचिन और सीमा से पूछताछ करके वेरिफाई किया जाएगा और फिर ATS नए सिरे से इसकी जांच करेगी. इसके लिए सीमा हैदर, सचिन और उसके पिता से नोएडा के एक गुप्त जगह पर ATS पूछताछ भी कर रही है. बता दें कि नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आने के बाद सीमा सीधे ग्रेटर नोएडा में अपने प्रेमी के गांव पहुंच गई थी और वहां चुपचाप उसके साथ रह रही थी. हालांकि स्थानीय लोगों को जब शक हुआ और पुलिस गांव पहुंची तो दोनों वहां से फरार हो गए थे. इसके बाद यूपी पुलिस ने इन्हें हरियाणा के बल्लभगढ़ से पकड़ा था और कोर्ट में पेश किया था.

 

8. उदयपुर में एयर इंडिया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, उड़ते विमान में फटा मोबाइल

राजस्थान के उदयपुर (Udaipur of Rajasthan) में सोमवार को बड़ा हवाई हादसा (major air crash) होने से बच गया. एयर इंडिया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing of air india flight) करवानी पड़ी. शुरुआती जानकारी के अनुसार यात्री के मोबाइल फोन की बैटरी में ब्लास्ट (blast in mobile phone battery) के चलते फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. तकनीकि जांच के बाद फ्लाइट को दिल्ली (Delhi) रवाना किया गया. उड़ान के दौरान ही फ्लाइट के अंदर मोबाइल फोन की बैटरी फट जाने से यात्रियों में हड़कंप मंच गया. उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट में इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान कुछ पैसेंजर को प्लेन से नीचे उतारा गया. उसके बाद फ्लाइट की सही तरीके से जांच की गई. सब कुछ सही पाए जाने के बाद फ्लाइट ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी.

 


 

9. चंद्रयान-3 ने सफलतापूर्वक पास किया दूसरा इम्तिहान

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) के ऊपरी कक्षा में पहुंचने की दूसरी प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी कर ली (second process completed successfully) है. इसरो ने सोमवार को कहा, ‘अंतरिक्ष यान अब 41603 किलोमीटर X (गुणा) 226 किलोमीटर की कक्षा में है.’ उसने कहा कि अगला चरण मंगलवार अपराह्न दो बजे से तीन बजे के बीच प्रस्तावित है. इसरो ने 14 जुलाई को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (Satish Dhawan Space Center) से एलवीएम3-एम4 रॉकेट के जरिए ‘चंद्रयान-3’ का सफल प्रक्षेपण किया था. शुक्रवार अपराह्न 2.35 बजे उड़ान भरने के 17 मिनट बाद उपग्रह को उसकी लक्षित कक्षा में प्रवेश करा दिया गया था. चंद्रयान-3 के परियोजना निदेशक पी वीरमुथुवेल ने कहा था कि इसरो टेलीमेट्री, ट्रैकिंग और कमांड नेटवर्क (आईएसटीआरएसी), बेंगलुरु से अंतरिक्ष यान पर करीबी नजर और नियंत्रण रखेगा. यह चंद्रयान-3 चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरेगा, जिसका अब तक अन्वेषण नहीं किया गया है. केवल तीन देश, अमेरिका, चीन और रूस ही अब तक चंद्रमा की सतह पर उतरने में सफल रहे हैं. विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र के निदेशक एस उन्नीकृष्णन नायर ने कहा कि शुक्रवार को प्रक्षेपित किया गया ऐतिहासिक ‘चंद्रयान-3’ मिशन 40 दिन के महत्वपूर्ण चरण से गुजरेगा और अंतत: चंद्रमा की सतह पर ‘लैंडिंग’ के लिए इसमें लगे ‘थ्रस्टर्स’ की मदद से इसे पृथ्वी से दूर ले जाया जाएगा.

 

10. कूनो में चीतों की मौत के बाद CM शिवराज का सख्त एक्शन, PCCF के पद से जसवीर सिंह को हटाया

मध्य प्रदेश में चीतों की मौत (death of cheetahs) को लेकर सरकार ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) जसबीर सिंह चौहान (Jasbir Singh Chauhan) को हटा दिया है। इस संबंध में वन विभाग की तरफ से सोमवार को आदेश जारी किए गए। आदेश में नया पीसीसीएफ (वन्यप्राणी) भारतीय वन सेवा के 1988 बैच के असीम श्रीवास्तव (Aseem Srivastava) को बनाया गया है। वहीं, उनकी जगह पर भारतीय वन सेवा के 1987 बैच के अधिकारी जसबीर सिंह चौहान को प्रधान मुख्य वन संरक्षक (उत्पादन) मुख्यालय पदस्थ किया गया। बता दें कूनो नेशनल पार्क में पिछले चार महीने में आठ चीतों की मौत हो चुकी है। इसमें पांच चीते और तीन शावक शामिल है। अब कूनो नेशनल पार्क में 15 चीते और एक शावक बचा है। इससे पहले केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने चीते की मौत पर कहा था कि इंटरनेशनल विशेषज्ञों की टीम कूनो में जांच करेंगी। चीतों को कूनो से दूसरी जगह शिफ्ट नहीं किया जाएगा।

Share:

Next Post

दशहरे मैदान में चल रहे मेले में हादसा, करंट लगने से युवक की मौत

Mon Jul 17 , 2023
इंदौर (Indore)। दशहरे मैदान में चल रहे मेले मैं आज रात करंट लगने से एकझूले वालेकी मौत हो गई।। अन्नपूर्णा पुलिस ने बताया कि झूला खोलते समय एक युवकअल्ताफ को करंट लग गया। गंभीर अवस्था में उसे निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। टीआई गोपाल परमार ने बताया कि मम्मी […]