• img-fluid

    28 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

  • October 28, 2023

    1. रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी को मिली धमकी, 20 करोड़ मांगे

    रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani) को 27 अक्टूबर को एक ई-मेल (e-Mail) के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। उनसे 20 करोड़ रुपये की मांग भी की गई है। ऐसा नहीं करने पर मारने की धमकी दी गई है। मुंबई के गामदेवी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 387 और 506 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने मुंबई पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 27 अक्टूबर को मुकेश अंबानी की कंपनी के ईमेल आईडी पर एक अज्ञात शख्स ने ये धमकी भरा ईमेल भेजा है. धमकी भरे ईमेल में लिखा है, ‘IF you don’t give us 20 crore rupees, we will kill you, we have the best shooters in India’ इस ईमेल के मिलने के बाद मुकेश अंबानी के सिक्योरिटी इंचार्ज की शिकायत के आधार पर मुंबई के गामदेवी पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ IPC की धारा 387 और 506 (2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. धमकी भरे ई-मेल में लिखा है कि पैसे नहीं देने पर वो मुकेश अंबानी पर हमला करवा सकता है, क्योंकि उसके पास देश के अच्छे शूटर्स हैं.

     

    2. केंद्र सरकार का अनुमान, इस साल 3.79 प्रतिशत घटकर 106.31 मिलियन टन रहेगा चावल का उत्पादन

    केंद्रीय कृषि मंत्रालय (Union Agriculture Ministry) के नवीनतम अनुमान के अनुसार प्रमुख उत्पादक राज्यों में कम बारिश के कारण फसल वर्ष 2023-24 (जुलाई-जून) के खरीफ सीजन में देश का चावल उत्पादन 3.79 प्रतिशत घटकर 106.31 मिलियन टन होने की उम्मीद है। पिछले फसल वर्ष के समान सीजन में चावल का उत्पादन 110.5 मिलियन टन था। चावल मुख्य खरीफ फसल है और इसकी कटाई चल रही है। मंत्रालय द्वारा जारी अग्रिम खाद्यान्न उत्पादन अनुमान के अनुसार, खरीफ सीजन 2023-24 में मक्के का उत्पादन 22.48 मिलियन टन होने का अनुमान है, जो पिछले साल के 23.6 मिलियन टन से कम है। दालों में, तुअर का उत्पादन इस वर्ष पिछले वर्ष के 3.31 मिलियन टन के मुकाबले थोड़ा अधिक 3.42 मिलियन टन होने की उम्मीद है। मूंग का उत्पादन 1.40 मिलियन टन होने का अनुमान है, जो पिछले साल के 1.71 मिलियन टन से कम है।

     

    3. अब होगा इंडिया का नाम भारत! कैबिनेट में रेलवे मिनिस्ट्री की तरफ से आया प्रस्ताव

    इंडिया (India) का नाम भारत (Bharat) के लिए चली आ रही लंबी जद्दोजहद के बाद इस दिशा में एक निर्णायक कदम उठाया गया है। मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) में रेलवे मंत्रालय की तरफ से एक प्रस्ताव रखा गया है, जिसमें इंडिया का नाम भारत करने की मांग है आपको बता दें कि इससे पहले भी कई महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेजों में इंडिया की जगह भारत नाम का प्रयोग किया जाने लगा है। मोदी कैबिनेट में पहली बार किसी मंत्रालय की तरफ से इस बारे में पहल की गई है। आपको बता दें कि NCERT की किताबों में आवश्यक परिवर्तनों को लेकर बने पैनल के एक प्रस्ताव में भी इंडिया की जगह भारत नाम करने की सिफारिश की गई थी। जिसेएनसीईआरटी ने मंजूरी दे दी है. पैनल के सदस्यों में से एक सीआई इसाक ने कहा, यह प्रस्ताव कुछ महीने पहले ही रखा गया था और अब इसे स्वीकार कर लिया गया है. एनसीईआरटी पैनल की सिफारिश उस वक्त की गई है, जब सियासी हलको में INDIA नाम को बदलकर भारत रखने पर राजनीतिक चर्चाएं जोरों पर हैं. INDIA से बदलकर भारत नाम रखे जाने की सुगबुगाहट बीते महीने सितंबर में तब शुरू हुई जब जी20 के आयोजन के दौरान भारत की राष्ट्रपति के नाम से भेजे गए निमंत्रण पत्र में ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की बजाए ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखा गया था.

     


     

    4. रोजगार मेला: 51 हजार लोगों को मिली सरकारी नौकरी, PM मोदी ने सौंपे नियुक्ति पत्र

    सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. केंद्र सरकार ने 51000 हजार लोगों को सरकारी नौकरी दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 51000 लोगों से जुड़े थे और सब को भर्ती के लिए नियुक्ती पत्र दिया है. सरकारी नौकरी के ये नियुक्ती पत्र शनिवार 28 अक्टूबर, 2023 यानी कि आज रोजगार मेला के तहत दिया गया. पीएम मोदी ने इस मौके पर नियुक्ती पाने वाले युवाओं को संबोधित भी किया. ये रोजगार मेला देश भर में 37 स्थानों पर आयोजित किया गया था. गौर हो कि पीएमओ की ओर से पहले ही इस सिलसिले में जानकारी दे दी गई थी कि पीएम मोदी शनिवार 28 अक्टूबर, 2023 को 51,000 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र देंगे. पीएम मोदी युवाओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे और उन्होंने सबको अपॉइंटमेंट लैटर दिया है. आपको बता दें कि महीने भर पहले यानी 26 सितंबर को भी पीएम मोदी की ओर से इतने ही नियुक्ती पत्र बांटे गए थे.

     

    5. जिस काम को BJP बताती है असंभव, उस काम को दो घंटे में निपटाती है कांग्रेस सरकार- राहुल गांधी

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने आज अपने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) दौरे पर कहा कि जिस काम को बीजेपी नकार रही थी कि यह संभव ही नहीं है, कांग्रेस की सरकार ने उन कामों को सिर्फ दो घंटे में निपटा दिया. 26 लाख किसानों को 23 लाख करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए, पांच लाख मजदूरों को सात हजार रुपए की रकम दी गई. उन्होंने कहा कि जिस तरह उनकी पार्टी ने पांच साल पहले वादे किए और उसे पूरा भी किया, ठीक उसी तरह अगर फिर सरकार बनेगी तो जल्द से जल्द उन वादों को पूरा किया जाएगा. छत्तीसगढ़ के नक्सलगढ़ में रैली में कांग्रेस नेता ने बीजेपी सरकार की आलोचना करते हुए उन पर किसानों, मजदूरों और बेरोजगारों की कीमत पर अडानी जैसे उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार अडाणी को खदानें और बंदरगाह दे रही है, यहां तक कि जम्मू-कश्मीर जैसी जगहों पर भी, जहां सेब कारोबार को अडानी द्वारा नियंत्रित किया जाता है. इसके उलट, राहुल गांधी ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी गरीबों, आदिवासियों और दलितों के कल्याण के लिए काम करती है.

     

    6. प्याज रुलाने के लिए है तैयार! जल्द 100 रुपये पहुंचेगी कीमत, आम जनता परेशान

    पिछले दिनों जहां टमाटर और प्याज की कीमतों को लेकर मारामारी हो रही थी, तो वहीं अब एक बार फिर प्याज रुलाने के लिए तैयार है. देखते ही देखते प्याज के दामों में अचानक तेजी आ गई और अब बाजारों में प्याज 65 से 70 रुपये किलो बिक रही है. वहीं सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि अभी प्याज की कीमतों में और बढ़ोतरी होगी और ये कीमतें 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच जांएगी. दिल्ली की गाजीपुर मंडी में एएनआई से बात करते हुए एक प्याज व्यापारी ने कहा कि इस समय प्याज की आमद कम है, जिसके चलते कीमतें ज्यादा हैं. आज प्याज की कीमत 350 रुपये प्रति 5 किलोग्राम है, जबकि कल यह 300 रुपये थी. वहीं कुछ दिनों पहले तक 200 रुपये कीमत थी. प्याज व्यापारी ने आगे कहा कि एक हफ्ते से ही कीमतों में तेजी देखने को मिली है. पीटीआई एजेंसी के मुताबिक, मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मौसम संबंधी कारणों से खरीफ प्याज की बुआई में देरी के कारण कम फसल हुई और फसल की आवक में दरी हुई. अधिकारी ने बताया कि ताजा खरीफ प्याज की आवक अब तक शुरू हो जानी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. भंडारित रबी प्याज खत्म होने और खरीफ प्याज के आगमन में देरी के कारण आपूर्ति की स्थिति खराब है, जिसके परिणामस्वरूप थोक और खुदरा दोनों बाजारों में कीमतें बढ़ रही हैं. उन्होंने बताया कि सरकार ने चालू वर्ष 2023-24 में प्याज के लिए ‘बफर स्टॉक’ को दोगुना किया है. इससे घरेलू उपलब्धता में सुधार होगा और आने वाले दिनों में बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगेगा.

     


     

    7. ‘इजरायल को तुरंत इस पागलपन को रोकना चाहिए’, युद्ध के बीच भड़के तुर्किए के राष्ट्रपति

    तुर्किए के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन (Turkish President Recep Tayyip Erdoğan) ने इजरायल हमास के बीच जारी युद्ध को लेकर बड़ा बयान दिया है. एर्दोआन ने शनिवार को इजरायल की ओर से की जा रही जवाबी कार्रवाई को पागलपन बताया. साथ ही उन्होंने गाजा पर हो रहे हमलों को तत्काल बंद करने की अपील की. गौरतलब है कि इजरायल और हमास में जारी युद्ध को तीन हफ्ते से अधिक हो चुके हैं. हाल के दिनों में इजरायली सेना ने फिलिस्तीनी क्षेत्र पर हमले तेज कर दिए हैं. तुर्किए के राष्ट्रपति ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, “गाजा पर इजरायली बमबारी कल रात तेज हो गई और एक बार फिर महिलाओं, बच्चों और निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है. ऐसे में इजरायल ने चल रहे मानवीय संकट को और खराब कर दिया है.” एर्दोआन ने अपने पोस्ट में कहा “इजरायल को तुरंत इस पागलपन को रोकना चाहिए और अपने हमलों को समाप्त करना चाहिए.”

     

    8. कजाकिस्तान की कोयला खदान में भीषण आग, 21 लोगों की मौत; 25 से ज्यादा लापता

    कजाकिस्तान की कोयला खदान (kazakhstan coal mine) में भीषण आग लगने की खबर है। जानकारी के अनुसार इस भीषण आग की वजह से 21 लोगों की जलकर मौत हो गई। वहीं 25 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। खदान का संचालन करने वाली कंपनी आर्सेलरमित्तल तेमिरताउ ने एक बयान में यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि जिस वक्त कोस्टेनको कोयला खदान में आग लगी, तो उसमें करीब 252 लोग काम कर रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि आग लगने का कारण मिथेन गैस हो सकती है। लक्समबर्ग स्थित दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इस्पात निर्माता बहुराष्ट्रीय कंपनी आर्सेलर मित्तल का स्थानीय प्रतिनिधि आर्सेलरमित्तल तेमिरताउ है। आर्सेलरमित्तल तेमिरताउ कारागांडा क्षेत्र में आठ कोयला खदानों का संचालन करती है। इसके अलावा कंपनी के पास मध्य एवं उत्तरी कजाकिस्तान में चार लौह अयस्क खदानों के संचालन का जिम्मा भी है। कंपनी की इसी खदान अगस्त में भी आग लग गई थी जिसमें चार खनिकों की मौत हो गई थी। वहीं, नवंबर 2022 में एक अन्य कार्यस्थल पर मीथेन गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत हो गई थी।

     


     

    9. सूरत के एक ही घर में 7 लाशें मिलने से मचा हड़कंप, ‘सुसाइड नोट’ में लिखी हुई थी ये बात

    गुजरात के सूरत (Surat of Gujarat) शहर में एक ही घर में 7 लाशें मिलने से हड़कंप मच गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहर में शनिवार को 3 बच्चों सहित एक ही परिवार के 7 सदस्य अपने आवास में मृत पाए गए। पुलिस को शक है कि यह सामूहिक आत्महत्या का मामला है। पुलिस ने कहा कि सातों शव अदजान इलाके के एक अपार्टमेंट में पाए गए और मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें कहा गया है कि परिवार आर्थिक तंगी के कारण यह कदम उठा रहा है। पुलिस ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि 6 लोगों की मौत जहर के सेवन से हुई है जबकि एक शव फंदे से लटका हुआ मिला। घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त (जोन-5) आर. पी. बरोट ने कहा,‘एक व्यक्ति, उसकी पत्नी, उसके माता-पिता, दंपति का बेटा और दो बेटियां आज दोपहर सूरत के सिद्धेश्वर अपार्टमेंट में अपने आवास में मृत पाए गए। हम उनकी मौत के सटीक कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।’ अधिकारी ने कहा कि ठेकेदार के रूप में काम करने वाले मनीष सोलंकी को फंदे से लटका हुआ पाया गया, जबकि तीन बच्चों सहित उनके परिवार के 6 सदस्यों के शव घर के बिस्तर और फर्श पर पड़े पाए गए। परिवार के सदस्यों की पहचान मनीष सोलंकी, पत्नी रीता सोलंकी, पिता शांतिलाल, मां शोभना, बेटा कुशल (7) और बेटियों काव्या एवं दिशा (5 एवं 3 वर्ष) के रूप में हुई है।

     

    10. चंद्रग्रहण के चलते बंद किए गए चारधाम के कपाट, कल ब्रह्म मुहूर्त में खुलेंगे

    चंद्रग्रहण (lunar eclipse) के चलते शनिवार को बदरीनाथ, केदारनाथ गंगोत्री व यमुनोत्री धाम (Badrinath, Kedarnath Gangotri and Yamunotri Dham) में मंदिर के कपाट शाम चार बजे बंद कर दिए गए। इस दौरान बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (Badrinath-Kedarnath Temple Committee) के सभी अधीनस्थ मंदिर भी बंद कर दिए गए। समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय (Committee Chairman Ajendra Ajay) ने बताया कि ग्रहण 28 अक्तूबर को रात एक बजकर चार मिनट से लगेगा। इसे नौ घंटे पहले सूतककाल लगने के कारण मंदिरों को बंद कर दिया गया। 29 अक्तूबर रविवार को सुबह शुद्धिकरण करने के बाद मंदिर ब्रह्म मुहूर्त में खुलेंगे और महाभिषेक, रूद्राभिषेक सहित सभी पूजाएं संपन्न होंगी। शनिवार को 11 बजे राजभोग लगेगा व मंदिर की सफाई की गई। दोपहर दो बजे दोबारा मंदिर को खोला गया और सांयकालीन आरती की गई। इसके बाद चार बजे मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए। वहीं, गंगोत्री व यमुनोत्री मंदिर के कपाट भी बंद कर दिए गए। जो कि अब रविवार को खोले जाएंगे। श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल ने बताया कि मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं। शाम को होने वाली आरती भी चार बजे से पहले कर ली गई। बताया कि चंद्रग्रहण के बाद कपाट सीधे अगले दिन तड़के सुबह चार बजे खोले जाएंगे।

    Share:

    भोपाल पहुंचे अमित शाह, पदाधिकारियों के साथ लेंगे बैठक, सभी प्रवासी विधायक देंगे रिपोर्ट

    Sat Oct 28 , 2023
    भोपाल। चुनाव के चलते गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) तीन दिन मध्य प्रदेश के दौरे में रहेंगे। गृह मंत्री शाह यहां पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे। अमित शाह शनिवार दोपहर 1 बजे जबलपुर पहुंचे। डुमना एयरपोर्ट पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (State President VD Sharma) ने उन्हें रिसीव किया। जनजातीय महानायक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved