इंदौर न्यूज़ (Indore News)

15 तरह के पुलिस वेरिफिकेशन होंगे ऑनलाइन एक माह में शुरू होगी सुविधा

इंदौर, मेघश्याम आगाशे।  शहर के लोगों के लिए इंदौर पुलिस (indore police) एक और नई सुविधा शुरू करने जा रही है। अब पंद्रह प्रकार के पुलिस वेरिफिकेशन ऑनलाइन (police verification online) होंगे। इसके लिए ऐप तैयार हो गया है। यह सुविधा या तो ऐप (app) के माध्यम से मिलेगी या फिर सिटीजन कॉप (citizen cop) में नया फीचर एड कर। एक माह में यह सुविधा इंदौर के लोगों को मिलना शुरू हो जाएगी, जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।


पुलिस सालों से लगभग 15 प्रकार के पुलिस वेरिफिकेशन करती है। इनमें से एक पासपोर्ट (passport) के लिए आवेदन करने वालों के लिए होता है। इसको ऑनलाइन कर दिया गया है, जबकि बाकी मामलों में लोगों को पुलिस के चक्कर काटना पड़ते थे। अब पुलिस कमिश्नरी (police commissionerate) लागू होने के बाद अब पंद्रह प्रकार के पुलिस वेरिफिकेशन ऑनलाइन किए जा रहे हैं, जिनमें कॉलोनी के लिए लाइसेंस लेने वालों का पुलिस वेरिफिकेशन, पेट्रोल पंप लेने के लिए, विस्फोटक का लाइसेंस लेने के लिए, शादी के लिए, नौकरी के लिए प्राइवेट कंपनियां पुलिस वेरिफिकेशन करवाती हैं। एयरपोर्ट के स्टाफ का वेरिफिकेशन हर छह माह में होता है। ऐसे अन्य मामलों में अब ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन होगा और तय समय में।


ऐप तैयार, एक माह में होगी शुरुआत : डीसीपी
डीसीपी रजत सकलेचा ने बताया कि यह ऐप तैयार हो गया है। इसको या तो अलग से लोगों के लिए उपलब्ध करवाएंगे या फिर पुलिस के सिटीजन कॉप पर अलग फीचर देकर। उन्होंने बताया कि इसके बनने से लोगों को थानों और पुलिस अफसरों के चक्कर नहीं लगाना होंगे। वे ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। वहीं भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगेगी। इसके अलावा कागजी कार्रवाई और पुलिस का काम भी कम होगा। रोजाना पुलिस के पास पुलिस वेरिफिकेशन के चार सौ आवेदन आते हैं। इनमें सबसे अधिक पासपोर्ट के होते हैं। फिर भी पचासों आवेदन अन्य मामलों के रहते हैं। नई सुविधा से पुलिस का काम भी आसान होगा।
मैसेज या ई-मेल से मिलेगी सूचना
अभी यह तय नहीं हो पाया है कि ऑनलाइन आवेदन करने वालों को ई-मेल से सूचना दी जाए या फिर मैसेज से, क्योंकि हर मैसेज पर दस पैसे का खर्च होता है। इसके लिए शासन स्तर पर बात चल रही है। तब तक ई-मेल से जानकारी आवेदक को दी जाएगी। जैसे पासपोर्ट के लिए तय समय में वेरिफकेशन होता है, अब वैसे ही अन्य मामलों में भी होगा।

Share:

Next Post

जवाहिरी से भी खूंखार दरिंदा है अलकायदा का उत्तराधिकारी, खुद को कहता है 'न्याय की तलवार'

Tue Aug 2 , 2022
नई दिल्ली। ओसामा-बिन-लादेन की मौत के बाद अल-जवाहिरी अलकायदा की गद्दी पर बैठा था। अब उसकी भी मौत के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि इस आतंक की फैक्टरी अलकायदा का अगला चीफ कौन होगा। यूं तो इस आतंकी संगठन के पास खूंखार आतंकियों की कमी नहीं है, लेकिन ऐसा आतंकी भी है, […]