इंदौर न्यूज़ (Indore News)

चोइथराम मंडी में 4 गुमटियां जलीं

  • – कंटेनर में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
  • – भागीरथपुरा में सुबह स्कूल में लगी आग, दो मोटरसाइकिल जलीं

इंदौर (Indore)। शहर के अलग-अलग 4 स्थानों पर कल रात से आज सुबह तक आग लगने की घटनाएं हुई हैं, जिसमें लाखों की संपत्ति खाक हुई। चोइथराम मंडी में भी चार गुमटियां जल गर्इं, साथ ही एक स्कूल में आगजनी की घटना हुई। मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना कल रात 12.30 बजे की बताई जा रही है, जब बायपास स्थित मांगलिया टोल प्लाजा के पास अहमदाबाद से नागपुर जा रहे कंटेनर के केबिन में अचानक आग लग गई, जिसके चलते ड्राइवर नरेंद्रसिंह निवासी मैनपुरी उत्तरप्रदेश कूद गया और अपनी जान बचाई। इस घटना में कंटेनर का केबिन और टायर जले हैं।


मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने बताया कि कंटेनर में 6 कारें रखी हुई थीं, जिन्हें सुरक्षित बचा लिया गया। आरएनटी मार्ग की डीपी में भी आग लग गई, जिससे विद्युत सप्लाय काफी देर तक प्रभावित रहा। इसी प्रकार कल रात चोइथराम मंडी में गुमटी में आग लग गई, जिसके कारण रेडीमेड कपड़े आदि जल गए। बताया जा रहा है कि आग इतनी तेजी से फैली कि जिससे पास में ही अन्य दुकानों में भी आग लग गई। उधर आज सुबह भागीरथपुरा में स्थित अभिलाषा बाल मंदिर स्कूल के परिसर में आग लगने की घटना हुई। इसमें दो मोटरसाइकिल जल गईं।

Share:

Next Post

तीन सडक़ हादसे, 3 की मौत

Sun May 28 , 2023
बेकाबू कार ने ली सुपरवाइजर की जान इन्दौर (Indore)। काम से लौट रहे एक सुपरवाइजर की सडक़ हादसे में मौत हो गई। उसे कार वाले ने टक्कर मारी थी। लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि छोटी कॉलोनी मांगलिया के रहने वाले 42 साल के बाबूलाल पिता गिरधारीलाल लसूडिय़ा क्षेत्र में पतंजलि फूड लिमिटेड में सुपरवाइजर था। […]