चुनाव 2024 मध्‍यप्रदेश

67 विधायक अटके, 50 के कट सकते हैं टिकट

भोपाल। मप्र में भाजपा (BJP) ने 3 विधायकों (MLA) के टिकट काट दिए हैं। 67 मौजूदा विधायकों के टिकट पर तलवार लटक गई है। इनमें से एक मंत्री यशोधराराजे सिंधिया (Minister Yashodhara Raje Scindia) ने चुनाव लडऩे से इनकार कर दिया है, जबकि विधायक वीरेंद्र रघुवंशी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। शेष 65 विधायकों को टिकट दिया जाए या नहीं इसको लेकर पार्टी में गंभीर चिंतन चल रहा है।


सूत्रों के अनुसार इनमें से लगभग 50 विधायकों के टिकट काटे जा सकते हैं। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा के दत्तक पुत्र सुरेंद्र पटवा और पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विक्रम वर्मा की पत्नी नीना वर्मा, पूर्व स्पीकर सीतासरन शर्मा के नाम जहां शामिल हैं, वहीं एक परिवार से एक को टिकट की नीति के चलते कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय और वन मंत्री विजय शाह के भाई संजय शाह का टिकट खतरे में है। भाजपा पहली सूची में अपने तीन विधायकों सीधी से केदार शुक्ला, मैहर से नारायण त्रिपाठी और नरसिंहपुर से जालमसिंह पटेल का टिकट काट चुकी है। वरिष्ठ मंत्री मंत्री गौरीशंकर बिसेन की जगह उनकी बेटी को टिकट मिल सकता है। विधायक शरद कौल की कमलनाथ सरकार के समय कांग्रेस से निकटता के चलते जहां उनका टिकट कटेगा, वहीं नागौद विधायक नागेंद्रसिंह भी चुनाव लडऩे से इनकार कर चुके हैं।

Share:

Next Post

एफएसएसएआई का मिठाई निर्माताओं को निर्देश, जिसके पास फूड लाइसेंस हो, उससे ही लें कच्चा माल

Thu Oct 12 , 2023
त्योहारों पर मिलावटी और घटिया क्वालिटी की मिठाइयों पर रोक लगाने के लिए एफएसएसएआई ने देश के प्रमुख मिठाई-नमकीन संगठनों की बैठक ली इंदौर (Indore)। आगामी त्योहारों पर मिठाई और नमकीन सहित अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथोरिटी ऑफ इंडिया काफी सख्ती बरत रही है। पिछले दिनों एफएसएसएआई […]