इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर में बोले अमिताभ बच्चन, भारत के सबसे स्वच्छ शहर के साथ ही इंदौर सबसे स्वस्थ शहर भी बनें

इंदौर। सालों बाद इंदौर आए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इंदौर (Indore) में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल (Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital) के शुभारंभ पर इंदौर के लिए कामना की कि भारत का सबसे स्वच्छ शहर (cleanest city) होने के साथ ही इंदौर सबसे स्वस्थ शहर (healthy city) भी बने। आज सुबह ही अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन और अनिल अंबानी के साथ इंदौर के एयरपोर्ट पर विशेष विमान से उतरे थे। वे यहां कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल के शुभारंभ के मौके पर इंदौर में बोल रहे थे। इस मौके पर अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी भी मौजूद थी।

कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल के शुभारंभ पर बच्चन परिवार के अलावा अंबानी परिवार, बीसीएम ग्रुप के राजेश मेहता, उनकी पत्नी रेखा मेहता और इंदौर के कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे। अस्पताल का फीता काटने के बाद अतिथियों ने इस सर्व सुविधायुक्त अस्पताल का निरीक्षण भी किया। इंदौर के निपानिया क्षेत्र में बीसीएम ग्रुप इस हॉस्पिटल का संचालन करेगा। अमिताभ बच्चन ने इस मौके पर बात करते हुए अमिताभ बच्चन अन्य शहर की तारीफ की और कहा कि वे कामना करते हैं कि इंदौर जिस तरह भारत में सबसे स्वच्छ शहर का खिताब जीतता आया है। उसी तरह स्वस्थ शहर भी बने।


कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल की चेयरपर्सन टीना अंबानी ने इंदौर के साथ ही मुंबई और अन्य शहरों के अस्पतालों का ब्यौरा दिया। कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी इस मौके पर वर्चुअली जुड़ी और अस्पताल के शुभारंभ पर अपना आशीर्वाद प्रदान किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी वर्चुअली रूप से जोड़कर शुभकामनाएं दी।

Share:

Next Post

MP यूथ कांग्रेस का बड़ा एक्शन, प्रदेश सचिव समेत कई पदाधिकारियों को हटाया

Tue Jan 17 , 2023
भोपाल। मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस (Youth Congress) के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया (State President Vikrant Bhuria) ने सालों से पदों पर काबिज और निष्क्रिय 23 पदाधिकारियों को हद से हटा दिया है। इनमें तीन प्रदेश सचिव, एक जिला अध्यक्ष एवं 19 विधानसभाओं के युवा कांग्रेस अध्यक्ष है। यूथ कांग्रेस के मीडिया विभाग के विवेक त्रिपाठी […]