इंदौर न्यूज़ (Indore News)

एक ही परिवार के 8 पॉजिटिव,  तुकोगंज में भी 5 मिले

इंदौर। भोई मोहल्ला में कोरोना बम फूटने के बाद लिए गए सेम्पल में अभी कोई अन्य पॉजिटिव मरीजों की जानकारी सामने नहीं आई। वहीं कल रात जो 45 नए पॉजिटिव मिले हैं उनमें 5 नए क्षेत्रों के 7 मरीज शामिल हैं। वहीं जूनी कसेरा बाखल में एक ही परिवार के 8 सदस्य पॉजिटिव हो गए, तो तुकोगंज वायएन रोड पर भी 5 पॉजिटिव मिले हैं।
दो-तीन दिनों से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। हालांकि सर्वे के साथ टेस्टिंग भी बढ़ा दी गई है। कल भी 2295 सैम्पल लिए गए और 1392 के रिजल्ट जारी हुए, जिसमें 45 पॉजिटिव और 1338 नेगेटिव मिले, तो 7 सेम्पल खारिज और दो रिपीट पाए गए। वहीं रीजनल पार्क स्थित सुहागबाग, सिल्वर स्प्रींग फेज-2, सांवेर के तहसील चौक के अलावा विश्वकर्मा नगर में 1-1 और देपालपुर के वार्ड-3 में 3 पॉजिटिव मिले हैं। इस तरह इन 5 नए क्षेत्रों में 7 कोरोना मरीज पाए गए, तो पुराने क्षेत्रों में वायएन रोड तुकोगंज स्थित एक अपार्टमेंट में भी 4 पॉजिटिव मिले हैं, जो एक ही परिवार के हैं। इन सभी ने निजी लैब में जांच करवाई। वहीं जूनी कसेरा बाखल में भी एक ही परिवार के 8 लोग पॉजिटिव पाए गए थे, जिन्हें अरबिंदो में भर्ती किया गया है। इसी तरह सांईनाथ कॉलोनी में 4 और नंदानगर में 3 के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी 1-1 और मरीज मिले हैं।

Share:

Next Post

ससुराल से लेकर मायके पक्ष तक के 12 लोग हो गए पॉजिटिव

Thu Jul 9 , 2020
सदर बाजार से छोटा बांगड़दा तक इस तरह पंहुचा कोरोना इंदौर। कोरोना महामारी का कांट्रैक्ट ट्रेसिंग का कहर इतना तेजी से फैल रहा है कि आम जनता कल्पना भी नहीं कर सकती है। छोटा बांगड़दा स्थित वेंकटेश बिहार में रहने वाले एक परिवार की बहू सदर बाजार स्थित अपने मायका गई और जब वहां से […]