आचंलिक

बच्चों की पहली पाठशाला है आंगनवाड़ी

  • सुभाष वार्ड में बालभोज, पार्षद द्वारा फल वितरित

गाडरवारा। नगर के आंगनवाड़ी केंद्र सुभाष वार्ड में महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी सांईखेड़ा रानू शिवहरे, सेक्टर पर्यवेक्षक मंजू ठाकुर, वार्ड पार्षद श्रीमति मंजू/गजेन्द्र राडवे एवं मां कर्मा महिला मंडल सदस्यों ज्योति साहू, सरिता साहू, किरण साहू, कुसुम साहू, सोनल साहू, मधु साहू, रुचि साहू, मीना साहू एवं गोल्डी साहू की उपस्थिति में बाल भोज का आयोजन किया गया। इस मौके पर वार्ड पार्षद द्वारा बच्चों को फल वितरण किये गये। वहीं मां कर्मा महिला मंडल ने बच्चों को खिलौने एवं बिस्कुट वितरण किए। उक्तावसर पर परियोजना अधिकारी रानू शिवहरे ने लोगों को विभागीय योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि आंगनवाड़ी बच्चों की पहली पाठशाला होती है।



प्रत्येक व्यक्ति अपने बच्चों को आंगनवाड़ी अवश्य भेजे। उन्होंने सभी से योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। पर्यवेक्षक मंजू ठाकुर ने बच्चों एवं गर्भवती माताओं को पोषण का महत्व एवं टीकाकरण की जानकारी दी। वार्ड पार्षद मंजू गजेंद्र राडवे ने कहा कि एडाप्ट एन आंगनवाड़ी योजना के तहत यह आंगनवाड़ी मेरे पति द्वारा गोद ली गई है, समय समय पर सहयोग किया जाता रहेगा। उक्तावसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वंदना वर्मा, सहायिका अनीता कुर्मी सहित वार्डवासियों का सहयोग रहा।

Share:

Next Post

भाजपा के हाथों में अब माकड़ोन की बागडोर, कांग्रेस हार के मंथन में जुटी

Sun Jul 24 , 2022
नागरिकों को भाजपा से तरक्की की उम्मीद-कसौटी पर भाजपाई माकड़ोन। नगर सरकार का जनादेश भाजपा के पक्ष में आया है और कुल 15 वार्डों में से 10 पर भाजपा ने परचम लहराया है। कांग्रेस जहां 4 पार्षद जीता पाई है, वहीं 1 वार्ड कांग्रेस के बागी के खाते में गया है। इस प्रकार के चुनाव […]