बड़ी खबर

जब तक मोदी जिंदा है SC-ST और OBC के आरक्षण की हकमारी नहीं होने दूंगा- प्रधानमंत्री

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना के बिक्रम में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने एक जहां इंडी गठबंधन पर हमला बोला, वहीं लालू परिवार पर भी जमकर हमला बोला. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इंडी वालों का एक ही सूत्र है अपना काम बनता, भाड़ में जाए जनता. बिहार में लालटेनिया लेकर घूम रहे हैं. ये लालटेन सिर्फ एक ही घर में रोशनी करती है. चारों तरफ अंधेरा हो जाए तो हो जाए. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने इंडिया अलायंस पर एससी-एसटी, ओबीसी के आरक्षण काटकर धर्म के आधार पर मुसलमानों को देने को लेकर जबरदस्त प्रहार किया.

पीएम मोदी ने कहा, संविधान कहता है कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा. बाबा साहेब आंबेडकर कहते थे कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा, लेकिन RJD-कांग्रेस SC/ST/OBC का कोटा खत्म करके, अपने वोटबैंक को धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती है. उन्होंने कहा बिहार की इस धरती ने सामाजिक न्याय को लेकर पूरे देश को दिशा दिखाई है. SC-ST-OBC के आरक्षण के अधिकार के लिए बिहार में लंबी लड़ाई लड़ी है. लेकिन आज बिहार के जागरूक लोगों के सामने में दुख और बड़ी पीड़ा के साथ एक कड़वा सच रख रहा हूं.


पीेएम मोदी ने कहा 2024 के इस चुनाव में जब मैंने इन दलों की इस साजिश का पर्दाफाश किया है तो एक के बाद एक इनकी SC-ST-OBC आरक्षण विरोधी करतूतें सामने आ रही हैं. RJD-कांग्रेस ने मिलकर मेरे यादव, कुर्मी, कुशवाहा, तेली, कान्हू, निषाद, पासवान और मेरे मुसहर परिवारों के आरक्षण पर डाका डाल दिया है. लेकिन, मैं गारंटी देता हूं कि जब तक मोदी जिंदा है मैं इन्हें एससी-एसटी, ओबीसी के आरक्षण पर डाका डालने नहीं दूंगा. प्रधानमंत्री ने कहा, ये इंडी गठबंधन के लोग घोर सांप्रदायिक हैं. घोर जातिवादी हैं. घोर परिवारवादी हैं. ये सबसे पहले अपने परिवार का ही सोचते हैं, बाकी सबको पीछे रखते हैं.

पीएम मोदी ने आगे कहा, 2024 के इस चुनाव में एक तरफ 24 घंटे आपके लिए मेहनत करने वाला मोदी है. दूसरी तरफ 24 घन्टे आपसे झूठ बोलने वाला इंडी गठबंधन है. एक तरफ मोदी है जो 24*7 2047 तक विकसित भारत बनाने में जुटा है, जो 20*7 आत्मनिर्भर भारत बनाने में जुटा है. वहीं दूसरी तरफ ये इंडी गठबंधन है, जिसके पास कोई काम नहीं है, देशवासियों ने इनकी छुट्टी कर दी है. इसलिए ये इंडी गठबंधन दिन-रात मोदी को गाली देने में जुटा है.

पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में ही कहा कि चुनाव के नतीजे क्या आने वाले हैं, उसका एग्जिट पोल आना शुरू हो गया है. आप समझ लीजिए, जब ये इंडी गठबंधन वाले हर समय EVM को गाली देना शुरू कर दें, इसका मतलब है कि NDA की सफलता का एग्जिट पोल आ चुका है. 4 जून को पाटलिपुत्र में भी और देश में भी नया रिकॉर्ड बनेगा. पीएम मोदी ने कहा कि मतदाताओं का अभूतपूर्व उत्साह और उमंग हम लगातार देख रहे हैं. मैं देश के हर मतदाता का अभिनंदन करता हूं और भारी संख्या में मतदान का आग्रह करता हूं.

Share:

Next Post

शहर के 36 चौराहों पर अतिक्रमण रोटरी और बिजली के खंभों के सर्वाधिक, यातायात जाम

Sat May 25 , 2024
100 का आंकड़ा भी पार हो गया सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों का, कलेक्टर ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में नेशनल हाईवे, यातायात, निगम, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभागों के चल रहे कार्यों की समीक्षा की इंदौर। यातायात विभाग ने 36 अतिव्यस्त चौराहों की एक रिपोर्ट तैयार की है, जहां सबसे अधिक यातायात रहता है और […]