बड़ी खबर

बाबर आजम का नया कारनामा, रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड को धराशायी करते हुए रचा नया इतिहास

नई दिल्ली (New Delhi)। बाबर आजम (Babar Azam) ने शनिवार रात न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में शतक जड़ इतिहास रच दिया है। वह बतौर कप्तान अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Indian captain Rohit Sharma) को पछाड़ा है जिन्होंने दो शतक जड़े हैं। बाबर आजम के नाम अब क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 3 शतक हो गए हैं। न्यूजीलैंड (new zealand) से पहले उन्होंने साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ सैकड़ा जमाया था। बता दें, बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में 101 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर पाकिस्तान यह मैच 38 रनों से जीतने में कामयाब (succeeded) रहा और बाबर को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक-
बाबर आजम- 3
रोहित शर्मा- 2
एरोन फिंच- 1
शेन वॉटसन- 1
फाफ डु प्लेसिस- 1


इसी के साथ बाबर टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने की सूची में क्रिस गेल के बाद दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के इस स्टार खिलाड़ी का यह टी20 क्रिकेट में कुल 9वां शतक है। उन्होंने इस मामले में एरोन फिंच, माइकल क्लिंगर और डेविड वॉर्नर (david warner) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़ा है जिनके नाम क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 8-8 शतक दर्ज है। बता दें, टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। उन्होंने अपने करियर में कुल 22 बार यह कारनामा किया था।

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
क्रिस गेल- 22
बाबर आजम- 9
एरोन फिंच- 8
माइकल क्लिंगर- 8
डेविड वॉर्नर- 8

बात पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले की करें तो, बाबर आजम के शतक के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम बोर्ड पर 192 रन लगाने में कामयाब रही थी। इस स्कोर का पीछा करते हुए मेहमान टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 154 ही रन बना सकी। हारिस रऊफ ने इस दौरान 4 विकेट चटकाए। पाकिस्तान ने यह मैच 38 रनों के अंतर से जीता।

Share:

Next Post

जब मुलायम की पार्टी हो गई थी दो फाड़, माफिया अतीक को लेकर चाचा-भतीजे में ठन गई थी रार

Sun Apr 16 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । बात साल 2016 की है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) तब उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे। विदेश से पर्यावरण इंजीनियरिंग में पढ़ाई करने वाले अखिलेश की राजनीति पिता मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) […]