खेल

बिना कोई मैच हारे एशिया कप की ट्रॉफी जीते थे ये कप्तान, रोहित शर्मा का नाम भी है शामिल

नई दिल्‍ली (New Dehli) । क्रिकेट (Cricket) में एशिया कप (asia cup) को शुरू हुए करीब 40 साल होने को हैं और 16वां संस्करण (version) बुधवार 30 अगस्त से शुरू हो रहा है। हालांकि, सिर्फ 6 ही बार ऐसा हुआ है, जब कोई टीम बिना एक भी मैच (match) हारे खिताब (titles) जीतने में सफल हुई है। इनमें तीन बार भारतीय टीम, एक बार पाकिस्तान और दो बार श्रीलंका के कप्तान के नाम ये उपलब्धि दर्ज हुई है। इसी के बारे में जान लीजिए कि भारत को किस-किस कप्तान ने बिना मैच गंवाए एशिया कप जिताया है।


बिना एक भी मैच गंवाए एशिया कप की ट्रॉफी उठाने वाले कप्तानों की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर सुनील गावस्कर का नाम है। महान बल्लेबाज गावस्कर ने 1984 में भारत को एशियाई चैंपियन बना था। हालांकि, उस दौरान सिर्फ तीन ही मुकाबले खेले गए थे। भारत ने अपने दोनों मैच श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ जीते थे। वहीं, 1997 में श्रीलंका को अर्जुन रणतुंगा ने बिना एक भी मैच गंवाए खिताबी जीत दिलाने का काम किया था।

श्रीलंका के चार बड़े खिलाड़ी एशिया कप 2023 से बाहर, टूर्नामेंट से पहले बिखर गई मौजूदा चैंपियन टीम
साल 2000 में पाकिस्तान को मोइन खान ने इसी तरह जीत दिलाई थी, जबकि साल 2014 में श्रीलंका के लिए ये काम एंजलो मैथ्यूज ने किया था। वहीं, एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने 2016 में एशिया कप की ट्रॉफी बिना एक भी मैच गंवाए उठाई थी। उस दौरान ये टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला गया था, जबकि साल 2018 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इसी तरह से चैंपियन बनी थी। उस दौरान एक मैच टाई हुई था, जिसकी कप्तानी धोनी ने की थी।

बिना कोई मैच हारे एशिया कप की ट्रॉफी जीतेंगे कप्तान!

सुनील गावस्कर (1984)
अर्जुन रणतुंगा (1997)
मोइन खान (2000)
एंजेलो मैथ्यूज (2014)
एमएस धोनी (2016)
रोहित शर्मा (2018)

Share:

Next Post

LS polls 2024: अमित शाह 1 सितंबर को करेंगे बैठक, 160 सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर होगा मंथन

Tue Aug 29 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। आगामी लोकसभा चुनाव (Upcoming Lok Sabha Elections) में भाजपा (BJP) की निगाहें उन सीटों पर है, जहां बीते चुनाव में भाजपा तीसरे और चौथे स्थान पर रही थी। पार्टी की योजना इन सीटों पर जल्द से जल्द उम्मीदवार घोषित (candidate declared soon) करने की है। इसी क्रम में ऐसी 160 सीटों […]