बड़ी खबर

स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में पहली बार बोले CM केजरीवाल, कहा- निष्पक्ष जांच…

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Rajya Sabha MP Swati Maliwal) के साथ कथित मारपीट के मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने बुधवार को अपनी पहली प्रतिक्रिया दी. केजरीवाल ने कहा कि वह चाहते हैं कि मामले की निष्पक्ष हो और न्याय मिले. वहीं स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने आरोप लगाते हुए केजरीवाल के बयान पर सवाल उठाए हैं.

स्वाति मालीवाल का आरोप है कि जब वह 13 मई को मुख्यमंत्री से मिलने उनके आधिकारिक आवास पर गई थीं तो केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की थी. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर विभव को गिरफ्तार कर लिया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘मामला फिलहाल विचाराधीन है और उनकी टिप्पणी से कार्यवाही प्रभावित हो सकती है.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी. न्याय मिलना चाहिए. मामले के दो वर्जन हैं. पुलिस को दोनों वर्जन की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए और न्याय होना चाहिए.’ उनके पीए विभव कुमार इस मामले में फिलहाल पांच दिनों की पुलिस हिरासत में हैं. इससे पहले बुधवार को मालीवाल ने आरोप लगाया था कि पार्टी में हर किसी पर उन्हें बदनाम करने का ‘बहुत दबाव’ है.’


केजरीवाल की प्रतिक्रिया पर सवाल उठाते हुए स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘मेरे खिलाफ नेताओं और वॉलंटियर्स की पूरी सेना तैनात करने, मुझे बीजेपी एजेंट कहने, मेरे चरित्र की हत्या करने, एडिटेड वीडियो लीक करने, आरोपी के साथ घूमने, उसे घटना स्थल पर फिर से घुसने देने और सबूतों से छेड़छाड़ करने और आरोपी के पक्ष में प्रदर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री, जिनके ड्रॉइंग रूम में मुझे पीटा गया था, ने आखिरकार कहा कि वह मामले में स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच चाहते हैं.’

विभव कुमार को मंगलवार को उनके फोन से डेटा की खोज के लिए मुंबई ले जाया गया जिसे उन्होंने अपनी गिरफ्तारी से पहले कथित तौर पर फॉर्मेट कर दिया था. पुलिस को शक है कि उन्होंने अपने फोन का डेटा मुंबई में किसी व्यक्ति या डिवाइस को ट्रांसफर करने के बाद उसे फॉर्मेट कर दिया.

एक अधिकारी ने कहा कि विभव कुमार के फोन और लैपटॉप के साथ-साथ केजरीवाल के घर की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. उन्होंने कहा कि चूंकि विभव की पुलिस हिरासत गुरुवार को खत्म हो रही है, जांचकर्ता मामले से संबंधित सभी सबूत इकट्ठा करने की कोशिश कर रहे हैं.

Share:

Next Post

रिक्त पदों पर शिक्षकों की भर्ती क्यों नहीं हो रही...MP सरकार से हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

Wed May 22 , 2024
भोपाल: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh High Court) ने राज्य शासन से पूछा है कि राज्य माध्यमिक शिक्षकों के रिक्त पदों (Vacant posts of state secondary teachers) को क्यों नहीं भरा जा रहा है? जस्टिस विवेक अग्रवाल की एकलपीठ ने माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 में पात्रता वाले अभ्यर्थियों की याचिका पर प्रमुख सचिव स्कूल […]