इंदौर न्यूज़ (Indore News) चुनाव 2024 मध्‍यप्रदेश

कांग्रेस को जिताने के लिए पाकिस्तान से मदद मिल रही है…इंदौर में बोले CM मोहन यादव

इंदौर। मतदान के अंतिम चरण का चुनावी प्रचार (Election campaign for the last phase of voting) की समाप्ति से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने इंदौर में चुनावी सभा (Election meeting in Indore) को संबोधित किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस को जिताने के लिए पाकिस्तान से मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि हम भगवान की बात करते है तो कांग्रेस की नींद उड़ जाती है। हम यहां नहीं तो क्या पाकिस्तान में भगवान की बात करेंगे। पता नहीं कांग्रेस का पाकिस्तान से क्या संबंध है। कांग्रेस के लिए कोई समर्थन की बात नहीं कर रहा, लेकिन पाकिस्तान के नेतागणों के बयान आ रहे है कि कांग्रेस की जीत होना चाहिए।

कांग्रेस को जिताने के लिए पाकिस्तान मदद कर रहा है, इससे बड़ी दुभार्ग्य की बात क्या होगी। सभा में जब मुख्यमंत्री यादव भाषण दे रहे थे तो माइक कुछ देर के लिए बंद हो गया। दूसरे माइक की व्यवस्था के बाद मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस का नाम लिया तो माइक की भी हवा निकल गई। मुझे पता नहीं था कि कांग्रेस के इतने बुरे दिन आ गए।


मुख्यमंत्री ने इंडिया गणबंधन की तुलना नाम लिए बगैर रावण से की और कहा कि घमंडिया गठबंधन के लोग भगवान राम के जमाने में भी सोने की लंका लेकर अत्याचार करने के लिए पैदा हुए। दस-दस मुंह से वादे करते थे। अक्ल का दिवालियापन ऐसा था कि माता सीता के अपहरण के लिए भी भगवा पहन कर गए थे। माता सीता ने लक्ष्मण रेखा पार करने की गलती कर दी थी, लेकिन इंदौर वालों ध्यान रखना किसी भी हालत में लक्ष्मण रेखा पार मत करना। कांग्रेस कह रही है कि नोटा दबाना है। कांग्रेस अपने प्रत्याशी के साथ मैदान से भाग गई और जनता को गलत रास्ता बता रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस भीतर से खोखली हो चुकी है। उनके प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी को विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा ने धोबी पछाड़ दांव मारा था। अब तक उन्हें सूझ नहीं पड़ रही है कि कैसे हार हुई। हारने के बाद वे इतना डर गए कि लोकसभा चुनाव में खड़े नहीं हुए। उनसे कहा गया कि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चुनाव लड़ रहे है। आप भी चुनाव लड़ लो। कांग्रेस में 80 साल के नेता चुनाव मैदान में खड़े है, लेकिन पटवारी ने कहा कि मैं तो चुनाव नहीं लडूंगा, जिसे लड़ाना हो,उसे लड़ा दो।

सभा के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि अंतिम चरण के मतदान के पहले चुनाव प्रचार समाप्त हुआ । जनता में काफी उत्साह है। मुझे इस बात की खुशी है कि इंदौर और मालवा मोदी मय है। इंदौर ने भाजपा की जीत के पुराने सारे रिकार्ड इस बार टूटेंगे। भाजपा ने मालवा निमाड़ में कमर कसी है। यहां की आठों सीट जीतने के साथ प्रदेश में भाजपा 29-0 से जीतेगी। इंदौरवासी मतदान का उपयोग जरुर करें।

Share:

Next Post

अमित शाह ने केजरीवाल के दावे पर किया पलटवार, कहा- देश का नेतृत्व मोदी जी ही करते रहेंगे

Sat May 11 , 2024
नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) के दावे पर पलटवार किया है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बने रहेंगे (Modi will remain the Prime Minister of the country)। दरअसल केजरीवाल ने कहा था ‘मैं […]