मनोरंजन

प्रेग्नेंसी ट्रोलिंग के बाद दीपिका पादुकोण ने शेयर की पहली पोस्ट

मुंबई (Mumbai) । बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। दीपिका कुछ दिनों से अपनी प्रेग्नेंसी (pregnancy) की वजह से खबरों में बनी हुई हैं। रणवीर और दीपिका जब वोट डालने पहुंचे तो इस बार दीपिका पादुकोण का बेबी बंप नजर आया। दीपिका और रणबीर के ये वीडियो कई पैपराजी अकाउंट से शेयर किए गए थे। इसके बाद कई लोगों ने दीपिका को ‘नकली बेबी बंप’ कहकर ट्रोल किया। ट्रोलिंग के बाद दीपिका ने इंस्टाग्राम पर पहली पोस्ट शेयर की है।

दीपिका पादुकोण उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि लोग क्या कहते हैं। उन्होंने कभी भी ट्रोलिंग पर प्रतिक्रिया नहीं दी। अब शायद वह लोगों को ट्रोलिंग का जवाब दे सकती हैं। उन्होंने फैंस को बताया कि वह शुक्रवार को लाइव आएंगी। पोस्ट में उन्होंने लिखा, “हाय, मैं लाइव आ रही हूं, इसलिए मेरे साथ जुड़े रहिए, ओके बाय।”

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 29 फरवरी को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। पोस्ट में स्टार कपल ने बताया कि सितंबर, 2024 में उनके घर नन्हा मेहमान आएगा। दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म ‘फाइटर’ रिलीज हुई थी। दीपिका की अजय देवगन स्टारर ‘सिंघम अगेन’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। एक्ट्रेस साउथ सुपरस्टार प्रभास की ‘कल्कि 2898 AD’ में भी नजर आएंगी।

Share:

Next Post

Health Tips: गर्मियों में केला खाना डायबिटीज मरीजों को होता है फायदेमंद

Sat May 25 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi) । गर्मी का मौसम (summer season) में सेहत का विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता होती है और इसके लिए सबसे जरूरी चीज हैं आपका उचित खानपान। इस दौरान सेहतमंद रहने के लिए फलों के सेवन की सलाह दी जाती है क्योंकि ये विटामिन, प्रोटीन, मिनरल्स समेत पोषण (Nutrition including vitamins, proteins, […]