राजनीति

पूर्व की भाजपा सरकार के किए गए कार्य का जबरन क्रेडिट ले रही है हेमंत सरकर :भाजपा

रांची। भाजपा के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि राज्य सरकार अपना कुछ नया नहीं कर पा रही है लेकिन पुरानी सरकार के कार्य के लिए खुद की पीठ ज़रूर थपथपा रही है।

प्रतुल ने शुक्रवार को कहा की गैर मजरुआ ज़मीन के रसीद काटने का निर्णय पूर्व की रघुवर दास के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के समय लिया गया था। 3 जुलाई 2018 को राज्य कैबिनेट ने यह निर्णय लिया था की सालों से रह रहे या खेती कर रहे व्यक्तियों की गैर मजरुआ जमीन की रसीद कटेगी।

उस समय बहुत लोग के पास खतियान या तो नहीं था या जर्जर अवस्था में थे जिसके कारण डिजिटलाइजेशन का कार्य नहीं हो पाया।इसके कारण कई लोगों की रसीद नहीं कट पाई। 11 जून 2019 को राज्य कैबिनेट की बैठक में रसीद काटने में आ रही परेशानियों के मद्देनजर एनआईसी के सॉफ्टवेयर में अपेक्षित संशोधन करने का निर्देश दिया गया। 18 जुलाई 2019 को सभी उपायुक्तों को पत्र लिखकर राजस्व शिविर लगाकर गैरमजरूआ जमीन की रसीद काटने का निर्देश दिया गया। यह कार्य प्रारंभ हुआ लेकिन कुछ ही समय के बाद आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी हो गई जिसके कारण इसे रोकना पड़ा ।

प्रतुल ने कहा की यह भाजपा सरकार के द्वारा लिया गया निर्णय था जिसका क्रेडिट आज जबरन गठबंधन सरकार लेने की कोशिश कर रही है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

सब्जियों के दामों में हुआ इजाफा धनिया 200 तो मेथी 130 रुपए किलो

Fri Jul 17 , 2020
भोपाल। मानसून की बेरुखी चारों तरफ विपरीत असर डाल रही है। जिसका खामियाजा आम तौर पर आम आदमी को चुकाना पड़ता। ठीक तरह से बारिश न होने से इस समय सब्जियों के दामों में बेतहासा वृद्धि हो रही है। बारिश कम होने से सब्जी उत्पादन में लागत बढ़ गयी है। साथ ही सार्वजनिक परिवहन की […]