इंदौर न्यूज़ (Indore News)

15 करोड़ की डिफाल्टरों से वसूली करेगी गैस कम्पनी – पुलिस की ली मदद

  • मामला इंदौर में फाइप लाइन के जरिए घरेलू गैस कनेक्शन देने वाली अवंतिका कम्पनी का…

इंदौर (Indore)। घरों में पाइप लाइन के जरिए गैस कनेक्शन देने वाली केन्द्र सरकार की ही अधिकृत अवंतिका गैस लिमिटेड की 15 करोड़ रुपए से अधिक की राशि डिफाल्टरों पर बकाया हो गई है। डेढ़ लाख से अधिक घरेलू गैस कनेक्शन अभी तक कम्पनी इंदौर में दे चुकी है। हालांकि इनमें से 90 फीसदी से अधिक बिलों का भुगतान तो उपभोक्ता कर देते हैं, मगर 5 फीसदी से अधिक ऐसे रसूखदार हैं जिन पर 15 करोड़ बकाया हो गए और यह ना तो मीटर की रीडिंग लेने देते हैं और ना ही पैसा जमा करते हैं। उलटा कम्पनी के कर्मचारियों को धमकाते अलग हैं, जिसके चलते अब पुलिस की मदद बकाया राशि वसूली में ली जा रही है।

इंदौर में कुछ वर्ष पूर्व पाइप लाइन के जरिए घरेलू गैस कनेक्शन देने की शुरुआत अवंतिका गैस लिमिटेड ने की, जो कि भारत सरकार की ही सहयोगी कम्पनी है। इंदौर में हालांकि उम्मीद के मुताबिक अभी भी उतने घरेलू गैस कनेक्शन नहीं हो पाए, क्योंकि सडक़ों की खुदाई से लेकर कई अन्य अनुमतियों में भी कम्पनी को परेशानी आती है। हालांकि अब कालोनियों, टाउनशिपों में कनेक्शनों की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है और लगभग डेढ़ लाख कनेक्शन हो चुके हैं। मगर लगभग 15 करोड़ रुपए की राशि बकाया है, जिसके चलते अब पुलिस की मदद से ये वसूली की जा रही है। अवंतिका गैस कम्पनी के जिम्मेदार लोगों का कहना है कि इन बकायादारों में कई तो सरकारी अधिकारी, कुछ राजनीतिक और अन्य प्रभावशाली लोग हैं, जो कई नोटिस भिजवाने के बाद भी अपनी बकाया राशि जमा नहीं करते। उलटा कर्मचारियों के साथ दुव्र्यवहार करते हैं।

Share:

Next Post

JIO ने हाई स्पीड 5G के लिए Nokia के साथ मिलाया हाथ, ये है पूरा प्लान

Thu Jul 6 , 2023
नई दिल्ली: रिलायंस जियो इन्फोकॉम इस सप्ताह हाई स्पीड 5G के लिए फिनलैंड की नोकिया कंपनी के साथ हाथ मिलाने जा रहा है. रिलायंस जियो इन्फोकॉम, नोकिया के साथ 5जी नेटवर्क डिवाइस खरीदने के लिए करीब 1.7 अरब डॉलर (13,980 करोड़ रुपए) के एग्रीमेंट पर जल्द ही साइन कर सकता है. अगर ये डील पूरी […]