इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मतदान पर्ची नहीं मिली तो करो शिकायत, इनाम में मिलेगी दो फ्री मूवी टिकट

  • 4 से 8 मई के बीच बंटेगी 25 लाख मतदाता पर्चियां

इंदौर। आयोग बीते कई चुनावों से घर-घर मतदाता पर्चियों का वितरण भी करवा रहा है। पहले यह पर्चियां राजनीतिक दलों द्वारा बंटवाई जाती थी। इस बार भी इंदौर जिले में लोकसभा चुनाव के लिए 4 से 8 मई की अवधि में घर-घर जाकर इन मतदाता पर्चियों का वितरण बीएलओ के जरिए कराया जा रह ा है। 25 लाख से अधिक मतदाता पर्चियां बंटेंगी और अगर किसी को यह पर्ची नहीं मिलती है तो इसकी सूचना देने पर ईनाम स्वरूप मूवी के के दो टिकट मुफ्त जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। दूसरी तरफ चलें बूथ की ओर अभियान की शुरुआत भी कल से की गई।

आयोग के आदेश अनुसार प्रत्येक मतदाता को उसकी मतदाता सूची प्रविष्टी की जानकारी एवं मतदान केन्द्र का विवरण दर्शाते हुये मतदाता सूचना पर्ची बीएलओ द्वारा मतदाता के निवास पर जाकर उपलब्ध कराई जाती है । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने बताया है कि इन्दौर जिले के समस्त मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन के लिये मतदाता सूचना पर्ची बीएलओ द्वारा 04 से 08 मई की अवधि में मतदाताओं के निवास पर जाकर वितरित की जायेगी। सभी मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्ची वितरण के लिये जिले के समस्त बीएलओ को पाबंद किया गया है।


कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा जिले के नागरिको से अपील की गई है कि यदि उनको निर्धारित अवधि तक मतदाता सूचना पर्ची बीएलओ द्वारा उनके निवास पर उपलब्ध नही कराई जाती है तो ऐसे मतदाता जिन्हें मतदाता सूचना पर्ची प्राप्त नही हुई है अपना नाम, मोबाईल नं. विधानसभा क्षेत्र एवं मतदान केन्द्र की जानकारी के साथ अपनी शिकायत व्हाट्सएप अथवा दूरभाष पर दर्ज करा सकते है। यह सूचना जिले की निर्वाचन हेल्प लाईन व्हाटसएप नम्बर 9399338398 या लेण्डलाईन नम्बर 0731-2470104, 0731-2470105 पर 10 मई को दर्ज कराई जा सकती है । ऐसी सूचना प्राप्त होने पर एवं बीएलओ द्वारा मतदाता सूचना पर्ची वितरण नही किया जाना पाये जाने पर संबंधित बीएलओ के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। सही सूचना देने वाले मतदाताओं को इन्दौर शहर के सिनेमा थियेटर मे फिल्म देखने के लिये दो फ्री मूवी टिकिट पारितोषिक स्वरूप दिये जायेंगे। चलें बूथ अभियान के तहत मतदाता सूची का वाचन और पर्चियों का वितरण होगा। तीसरे चरण में प्रदेश के नौ लोकसभा क्षेत्रों में 7 मई को मतदान होना है। इसके अंतर्गत आने वाले 20 हजार 456 मतदान केंद्रों पर एक मई से यह अभियान चलाया जाएगा। इसमें बैतूल, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं। चौथे चरण में प्रदेश के आठ लोकसभा क्षेत्रों में 13 मई को मतदान होना है।

दिव्यांगों के लिए बनाए जा रहे मतदान बूथ पर अव्यवस्थाओं का अम्बार
इंदौर जिले की 9 विधानसभा में दिव्यांगों द्वारा संचालित मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं। हालांकि सांवेर और देपालपुर में दूरी अधिक होने के कारण दिव्यांग बूथ नजर नहीं आएंगे। इंदौर विधानसभा क्षेत्र में नौ विधानसभाओं के लिए अलग-अलग दिव्यांग बूथ बनाने के निर्देश सामाजिक न्याय विभाग को दिए गए हैं। कल टीम ने बूथों का दौरा किया। यहां कई केंद्रों पर रैंप ही नहीं नजर आए तो कई जगह पर परिसर दिव्यांग फ्रेंडली नहीं मिला। सामाजिक न्याय विभाग की सुचिता तिर्की बेग ने विभागीय अमले के साथ उन स्कूलों का दौरा किया, जहां दिव्यांग बूथ बनाए जाने हैं। ज्ञात हो कि इंदौर जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए महिला, यूथ व पिंक बूथ के साथ-साथ मतदान केंद्रों पर छांव, पानी, कूलर और पंखे की व्यवस्था भी की जा रही है। जिले में लगभग 12000 से अधिक दिव्यांग मतदाता हैं। इन मतदाताओं के लिए 100 से अधिक दिव्यांगों को ड्यूटी पर लगाया गया है।

Share:

Next Post

उम्मीदवारों के चुनावी खर्च का मीटर चालू, आज पहला निरीक्षण

Thu May 2 , 2024
10 हजार रुपए से अधिक का नकद भुगतान भी नहीं कर सकेंगे, उम्मीदवारों ने खुलवाए अलग बैंक खाते, तीन बार व्यय प्रेक्षक करेंगे निरीक्षण इंदौर। नामांकन फार्म भरने के साथ ही उम्मीदवारों का चुनावी खर्च का मीटर शुरू हो जाता है और नाम वापसी के बाद जो 14 उम्मीदवार इंदौर लोकसभा के लिए मैदान में […]