बड़ी खबर व्‍यापार

चुनाव के बीच भारतीय शेयर बाजार का कमाल, US-China और जापान भी हैरान!

नई दिल्ली. बीते कारोबारी दिन मंगलवार को भले ही शेयर बाजार (Share Market) में सुस्ती जारी रही, लेकिन इसके बावजूद भारतीय स्टॉक मार्केट ने इतिहास (history) रचते हुए नया मुकाम पा लिया. दरअसल, BSE Market Cap पहली बार 5 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को छू गया और ऐसा करने वाला भारत (india) दुनिया का पांचवा देश बन गया है. इससे पहले अमेरिका (uj) , चीन (china), जापान (japan) और हांगकांग के शेयर बाजार ऐसा कमाल कर चुके हैं.


धीमे कारोबार में भी रच दिया इतिहास
देश में लोकसभा चुनाव जारी (Lok Sabha Election) जारी हैं और इस बीच बाजार में काफी उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल रहा है. लेकिन इस बीच भारतीय शेयर बाजार का आकार 5 ट्रिलियन डॉलर का हो गया है और ये एक झटके में अमेरिका, चीन, जापान और हांगकांग की कतार में खड़ा हो गया है. हालांकि, मंगलवार को गिरावट के साथ लाल निशान पर खुलने के बाद बाजार में अंतिम कारोबारी घंटे में थोड़ी रिकवरी की थी और सेंसेक्स 52 अंक गिरकर 73,953 के लेवल पर, जबकि निफ्टी 27 अंक की मामूली बढ़त के साथ 22,529 के लेवल पर बंद हुआ है.

छह महीने में 1 ट्रिलियन डॉलर का इजाफा
बीएसई का मार्केट कैप 5 ट्रिलियन डॉलर के स्तर तक पहुंचना अपने आप में उत्साह भरने वाला है, लेकिन इस बीच सबसे खास बात ये रही कि India Stock Market ने बीते महज छह महीने में ही ऐसा कमाल किया कि ये मुकाम हासिल करना आसान हो गया. दरअसल, छह महीने पहले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का मार्केट कैपिटलाइजेशन 4 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंचा था. 29 नवंबर 2023 को BSE Mcap 4 ट्रिलियन डॉलर के स्तर पर पहुंचा था और अब छह महीने की अवधि में ही इसमें 1 ट्रिलियन डॉलर का इजाफा हो गया.

ऐसे तय किया 1 ट्रिलियन से 5 ट्रिलियन का सफर
भारतीय शेयर बाजार को एक ट्रिलियन डॉलर से पांच ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने में 15 साल से ज्यादाा का समय लगा है. बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 28 मई 2007 को पहली बार 1 ट्रिलियन डॉलर के स्तर पर पहुंचा था और इसके एक दशक बाद यानी साल 2017 में इसका आकार 2 ट्रिलियन डॉलर हो पाया था. साल 2021 में इसने 3 ट्रिलियन और 2023 में 4 ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा छुआ, लेकिन अब छह महीने से कम समय में ही ये 4 ट्रिलियन से 5 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया.

ये हैं देश की Top-10 वैल्यूएबल कंपनियां
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के मार्केट कैप में उछाल लाने के पीछे देश की टॉप-10 वैल्यूएबल कंपनियों का अहम रोल रहा है. इसमें मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज से लेकर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) तक शामिल हैं. मार्केट वैल्यू की बात करें, तो फिलहाल रिलायंस का मार्केट कैप 19.74 लाख करोड़ रुपये, टीसीएस का एमकैप 13.85 लाख करोड़ रुपये, HDFC Bank 11.07 लाख करोड़ रुपये, Airtel 7.95 लाख करोड़ रुपये, ICICI Bank 7.79 लाख करोड़ रुपये है.

इसके अलावा SBI Market Cap 7.28 लाख करोड़ रुपये, LIC Market Cap 6.54 लाख करोड़ रुपये, Infosys MCap 6.01 लाख करोड़ रुपये, HUL 5.57 लाख करोड़ रुपये और ITC की मार्केट वैल्यू 5.49 लाख करोड़ रुपये है.

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Share:

Next Post

CSK के खिलाड़ी ने RCB को हार के बाद किया ट्रोल, बाद में डिलीट किया पोस्ट

Thu May 23 , 2024
नई दिल्‍ली(New Delhi) । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore)के आईपीएल 2024(ipl 2024) से बाहर होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (bowler tushar deshpande)ने उन्हें ट्रोल किया है। बुधवार रात राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया था, इस मैच […]