जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

मधुमेह मरीजों के लिए वरदान समान है यह एक सब्‍जी, सर्दियों में मिलेंगें गजब के फायदें

नई दिल्‍ली। सर्दियों के मौसम (winter season) में हर तरफ हरी साग- सब्जियां दिखाई देने लगती हैं। इनमें सबसे ज्यादा फायदेमंद मेथी की पत्ती मानी जाती है। इस मौसम में लगभग हर घर में मेथी की पत्तियों का किसी ना किसी तरह इस्तेमाल होता है। कुछ लोग आलू मेथी की सब्जी बनाकर खाते हैं तो कुछ लोगों को मेथी का पराठा पसंद होता है। वहीं, कुछ लोग इसका साग भी खाते हैं। मेथी के बीज (Fenugreek seeds) की तरह ही उसकी पत्ती भी बहुत फायदेमंद (Fenugreek leaves benefit) हैं। आइए जानते हैं कि मेथी की पत्तियां शरीर को किस तरह से फायदा पहुंचाती हैं।

डायबिटीज में फायदेमंद-
मेथी की पत्तियां टाइप 1 और टाइप 2 डायबिटीज दोनों में बहुत फायदा पहुंचाती है। मेथी शरीर में इंसुलिन की मात्रा बढ़ाती है जो डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत जरूरी है। इसमें मौजूद फाइबर से पाचन क्रिया (digestion process) धीरे होती है जिसकी वजह से बॉडी में शुगर का अवशोषण जल्दी नहीं होता है। डायबिटीज के मरीजों को मेथी की सब्जी जरूर खानी चाहिए।

कोलेस्ट्रॉल कम करती है-
मेथी की पत्तियां कोलेस्ट्रॉल (cholesterol) के अवशोषण को कम करती हैं और लिवर में कोलेस्ट्रॉल बनने से रोकती हैं। ये डायबिटीज के साथ एथेरोस्क्लेरोसिस (atherosclerosis) के मरीजों के लिए भी बहुत फायदेमंद है। कुछ स्टडी के अनुसार, मेथी शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल (HDL) को बढ़ाने और बैड कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करने का काम करती हैं।

पाचन सुधारती है मेथी-



मेथी की पत्तियों में फाइबर (fiber) के साथ एंटीऑक्सिडेंट गुण भी पाए जाते हैं जो पाचनक्रिया को बेहतर बनाते हैं। जिन लोगों को अक्सर पेट की दिक्कत रहती है, उन्हें अपनी डाइट में मेथी साग जरूर शामिल करना चाहिए। मेथी पत्ते की चाय कब्ज, अपच और पेट दर्द की दिक्कत दूर करती है। इसके अलावा, ये आंतों की सूजन और पेट के अल्सर में भी बहुत फायदेमंद है। मेथी की पत्तियों को खाने से एसिडिटी की समस्या भी दूर होती है।

पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन बढ़ाती है-
मेथी पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का उत्पादन बढ़ाने का काम करती है। मेथी में फुरोस्टेनॉलिक सैपोनिन (furostanolic saponins) होता है, जो टेस्टोस्टेरोन बढ़ाने के लिए जाना जाता है। कई स्टडीज में इस बात का पता चला है कि मेथी यौन इच्छा को भी बढ़ाती है।

दिल के मरीजों के लिए फायदेमंद-
मेथी के बीज या इसकी पत्तियों का नियमित सेवन दिल के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद है। मेथी कोलेस्ट्रॉल को कम करती है जो दिल के लिए रोगियों के लिए जरूरी है। मेथी के पत्ते जड़ी बूटी की तरह काम करते हैं जो हार्ट अटैक और स्ट्रोक आने पर खून के थक्के बनने से रोकते हैं। हर रोज मेथी की सब्जी खाने से दिल से जुड़ी कई बीमारियों के होने का खतरा कम हो जाता है।

वजन घटाने में कारगर मेथी-
अगर आप वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं तो मेथी से बेहतर कोई और विकल्प नहीं हो सकता है। एक कप मेथी की पत्तियों में सिर्फ 13 कैलोरी होती है। इसकी थोड़ी मात्रा खाने से ही आपको महसूस होगा कि आपका पेट अच्छे तरीके से भर गया है और इसके बाद आपको जल्दी भूख नहीं लगेगी। यही वजह कि आप अतिरिक्त कैलोरी खाने से बच जाते हैं और वेटलॉस बड़ी आसानी से हो जाता है।

इंफ्लेमेशन कम करती है-
मेथी शरीर में इंफ्लेमेशन के स्तर को कम करती है। ये पुरानी खांसी, फोड़े, ब्रोंकाइटिस और एक्जिमा सहित त्वचा की कई बीमारियों से लड़ने में भी मदद करती है।

Share:

Next Post

दिल्ली में ओमिक्रॉन संदिग्धों की संख्या 37 हुई, 28 के टेस्ट पॉजिटिव

Wed Dec 8 , 2021
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार (Delhi govt.) द्वारा संचालित लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल (LNJP Hospital) में अब तक कुल 37 ओमिक्रॉन वेरिएंट के संदिग्धों (37 Omicron suspects) को भर्ती कराया गया (Admitted) है। हालांकि, कुल 28 व्यक्तियों का टेस्ट कोविड पॉजिटिव आया है (28 test positive for Covid) । दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र […]