टेक्‍नोलॉजी विदेश

जापानी वैज्ञानिक ने बनाई अनोखी टीवी स्‍क्रीन, अब घर बैठे मिलेगा विदेशी फूड का स्वाद, जानिए कैसे?

टोक्यो। जापान को टेक्नोलॉजी (technology) के मामले में सबसे अद्भुत देश माना जाता है। रोज कोई न कोई हैरान कर देने वाला आविष्कार (Invention) यहां सामने आता ही रहता है। अब जापान ने एक अनोखी प्रोटोटाइप लिकेबल (जीभ से चाटने योग्य) टीवी स्क्रीन बनाई है। यह स्क्रीन खाने के स्वाद (Taste) की नकल करती है, ऐसे में यह लोगों के टीवी देखने के अंदाज को एक नया अनुभव देने वाली बताई जा रही है।

घर बैठे रेस्तरां के खाने का अनुभव होगा
मीजी यूनिवर्सिटी (Meiji University) के वैज्ञानिक और प्रोफेसर होमी मियाशिता ने इस टीवी को विकसित किया है और उन्होंने इस टीवी स्क्रीन का नाम टेस्ट द टीवी रखा है। प्रोफेसर होमी मियाशिता ने टीवी पर बात करते हुए कहा कि कोविड-19 के दौर में इस तरह की तकनीक लोगों के बाहरी दुनिया से जुड़ने और बातचीत करने के तरीके को बढ़ा सकती है। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि उनका लक्ष्य यह है कि लोगों को घर बैठे दुनिया के रेस्तरां के खाने का अनुभव हो।



दस स्वाद वाले डिब्बे होते हैं..
इस टीवी स्क्रीन से जुड़े एक वीडियो में दिखाया गया है कि इसमें दस स्वाद वाले डिब्बे होते हैं, जिनमें लिक्विड भरा होता है। यही लिक्विड एक विशेष भोजन का स्वाद बनाने में काम आता है। इसके बाद खाने का टेस्ट फ्लैट टीवी स्क्रीन पर रोल किया जाता है, जिसे कोई भी चाटकर चख सकता है।

एक साल में टेस्ट द टीवी प्रोटोटाइप खुद बनाया
मियाशिता लगभग 30 छात्रों की एक टीम के साथ काम करते हैं, जिन्होंने विभिन्न प्रकार के स्वाद से संबंधित उपकरणों का उत्पादन किया है, जिसमें एक कांटा भी शामिल है जो भोजन के स्वाद(taste of food) को सबसे अलग बनाता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पिछले एक साल में टेस्ट द टीवी प्रोटोटाइप खुद बनाया है और अगर यह बाजार में आता है तो इसे बनाने के लिए लगभग 100,000 येन (875 डॉलर) का खर्च आएगा।

Share:

Next Post

अश्विन पर भड़के रवि शास्त्री, कहा- मेरी नौकरी हर किसी को मक्खन लगाना नहीं

Fri Dec 24 , 2021
नई दिल्ली । टीम इंडिया (team india) के पूर्व कोच रवि शास्त्री ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के एक बयान पर जमकर भड़के हैं. रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का कहना है कि उनकी नौकरी हर किसी को मक्खन लगाना नहीं है. शास्त्री के इस बयान से क्रिकेट (Cricket) जगत में हलचल मच गई है. बता दें […]