देश

दो बच्चे की मां प्रेमी संग फरार, पति बोला-अब नहीं रखूंगा, 2-3 दिन के अंदर करुंगा दूसरी शादी

भागलपुर। बिहार के भागलपुर में दो बच्चे की मां अपने प्रेमी के संग फरार हो गई। पीड़ित पति का आरोप है कि वह लाखों रुपए और कीमती जेवरात लेकर प्रेमी संग भागी है। पति को जब इसके बारे में जानकारी हुई तो उसने पत्नी को साथ रखने से इनकार कर दिया। पति ने कहा कि अब हम 2-3 दिन में दूसरी शादी करेंगे। लेकिन अब उसको अपने पास नही रखेंगे।

मामला सबौर थाना क्षेत्र के सारधो गांव का है। जहां पर पिछले कुछ दिनों पहले दो बच्चे की मां अपने पहले पति और दो बच्चे को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई। पति को इसके बारे में जानकारी हुई तो उसने पत्नी को साथ में रखने के लिए साफ इनकार कर दिया। उसने कहा कि वह पहले भी किसी और के संग फरार हो गई थी। उसने दूसरी बार इस तरह की गंदी हरकत की है।


पति ने बताया कि वर्ष 2012 में गोड्डा जिला के महागामा की रहने वाली महिला से उसने प्रेम विवाह किया था। शादी के 8 साल बाद किसी दूसरे लड़के के संग वह फरार हो गई। पंचायत स्तर पर समझौता के बाद मैं उसे साथ रखने के लिए तैयार हुआ था। इसके दो साल बाद उसकी पत्नी का तिलकामांझी थाना क्षेत्र के जवारीपुर निवासी एक शख्स से अफेयर हो गया। इसके बाद वह अपने प्रेमी छोटू के संग फरार हो गई।

पति का आरोप है कि उसकी पत्नी लाखों रुपए कैश और घर का सारा जेवरात लेकर अपने प्रेमी के साथ भागी है। घर पर नहीं मिलने पर काफी खोजबीन किया। लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चला। हाल में पता चला कि वह अपने प्रेमी छोटू के संग फरार हुई है। पीड़ित पति का कहना है कि अब मैं दूसरा शादी करूंगा। उसको किसी भी कीमत पर अब मैं स्वीकार नहीं कर सकता। पति ने इस संबंध में शुक्रवार को सबौर थाना में लिखित रूप से शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Share:

Next Post

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए 8 राज्यों में 58 संसदीय सीटों पर 25 मई को होगा मतदान

Fri May 24 , 2024
नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए (For the sixth phase of Lok Sabha Elections) 8 राज्यों में 58 संसदीय सीटों पर (On 58 parliamentary seats in 8 States) 25 मई को मतदान होगा (Voting will be held on May 25) । मतदाताओं से जुड़ने के लिए सभी राजनीतिक दलों के प्रमुख […]