भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP Covid Guideline : थिएटर, कोचिंग और जिम में दोनों डोज वालों को एंट्री, मास्क जरूरी

भोपाल।  मध्य प्रदेश में कोरोना (Corona in Madhya Pradesh) के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। जिसके चलते शिवराज सरकार (Shivraj Sarkar) ने प्रदेश में नाइट कर्फ्यू (Night curfew in the state)लगा दिया है।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाइट कर्फ्यू ( night curfew) का ऐलान करते हुए प्रदेश के लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। सीएम (CM) ने कहा कि कोविड की दूसरी लहर में भयावह त्रासदी झेल (suffer a terrible tragedy)  चुके प्रदेश में अब तीसरी लहर नहीं आने देना है, इसमें सबका सहयोग जरूरी है। नाइट कर्फ्यू का ऐलान होते ही प्रदेश में कोविड की नई गाइडलाइन (guideline) भी जारी कर दी गई है।

प्रदेश में रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाइट का कर्फ्यू रहेगा, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, थिएटर, जिम, कोचिंग क्लासेस, स्विमिंग पूल क्लब, स्टेडियम (Night curfew will remain, cinema halls, multiplexes, theatres, gyms, coaching classes, swimming pool clubs, stadiums)  में 18 वर्ष से अधिक आयु के केवल उन लोगों को ही प्रवेश की मिलेगा जिन्होंने COVID-19 के दोनों टीके लगवाए हैं। वहीं गृह विभाग की तरफ से जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि मास्क नहीं लगाने वाले व्यक्तियों पर नियमानुसार जुर्माना वसूली की कार्रवाई की जाए। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा की तरफ से यह गाइडलाइन जारी की गई है।

क्रिसमस (Christmas) के चलते लोगों को भीड़ बढ़ने की आशंका है, ऐसे में सिनेमा हॉल को लेकर भी निर्देश जारी किए गए हैं। सिनेमा हॉल (cinema hall) में 18 साल से ज्यादा उम्र के केवल (Only) उन्ही लोगों को एंट्री मिलेगी, जिन्होंने कोविड (covid) के दोनों डोज लगवा लिए होंगे। वहीं कॉलेजों में भी दोनों डोज लगवाना अनिवार्य रहेगा।  सभी छात्रों को कॉलेजों में तभी एंट्री मिलेगी जब छात्रों को वैक्सीन की दोनों डोज लगी होगी। मास्क लगाने के लिए एक बार फिर से प्रदेश में रोको-टोको अभियान चलाया जाएगा।  मध्य प्रदेश में हर दिन कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं, सीएम शिवराज ने कहा कि दिसंबर में प्रदेश में कोरोना के मामले तीन गुना हो गए हैं। जो चिंता का विषय है। करोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन देश के 16 राज्यों में मौजूद है। उन्होंने कहा कि बहुत ही जल्द मध्य प्रदेश में भी यह ओमिक्रॉन वेरिएंट दस्तक दे सकता है। सीएम ने कहा कि ओमिक्रॉन तेजी से से फैलने वाला कोरोना वायरस है। इसीलिए सतर्कता बरतते हुए नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है।

मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि फिलहाल हम रात्रिकालीन कर्फ्यू (night curfew)  फिर से लगा रहे हैं. ये रात 11 से सुबह 5 बजे तक रहेगा। अगर जरूरत पड़ी तो हम और भी कड़े कदम उठाएंगे। अगर कोविड पॉजिटिव मरीज मिला तो घर में जगह है तो घर में आइसोलेट करें अन्यथा अस्पताल में भर्ती कराएं। कोरोना से निपटने में सबका सहयोग ज़रूरी है। उन्होंने कहा इसके साथ ही हमने पहले ही तय कर दिया था कि स्कूल में बच्चे 50 फीसदी की संख्या में जाएंगे. सीएम ने कहा कि सरकार ने यह कदम कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए उठाया है। महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली मे पिछले एक हफ्ते से पॉजिटिव मामले तेजी से बढ़े हैं. इन सभी राज्यों से बड़ी संख्या में लोग मध्य प्रदेश पहुंचते हैं। उन्होंने कोरोना की दूसरी लहर का उदाहरण देते हुए कहा कि उस समय मिले कष्ट को सरकार भूल नहीं सकती. इंदौर और भोपाल से ही कोरोना की दोनों लहरों की शुरुआत हुई थी।

 

Share:

Next Post

हिमालय ग्लेशियर 10 गुना तेजी से पिघल रहा, भारत समेत कई देश पानी को तरसेंगे

Thu Dec 23 , 2021
नई दिल्ली।  दुनियाभर (Whole world) में बढ़ते हुए तापमान (Temperature) का हिमालय के ग्लेशियरों (Glaciers) (Himalayan glaciers) पर बड़ा प्रभाव पड़ रहा है ।  हालात ऐसे हो गए हैं कि ग्लेशियर (Glaciers) तेजी से पिघल रहे हैं। खबर तो ये भी है कि गंगोत्री जैसे बड़े ग्लेशियर अगले बीस तीस वर्षों में खत्म हो सकते […]