खेल

रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को फटकार लगाई, बोले- वे आउट होने के डर में जी रहे

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को फटकार लगाई है. उन्होंने कहा कि कंगारू बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना करने में नाकाम रहे हैं. वे आउट होने के डर में जी रहे हैं. भारत (India) ने एडिलेड में शर्मनाक हार के बाद दूसरे टेस्ट मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज करके शानदार वापसी की. भारत पहले टेस्ट की दूसरी पारी में अपने न्यूनतम स्कोर 36 रन पर आउट हो गया था. लेकिन मेलबर्न में उसने इस शिकस्त को भुलाकर बाजी पलट दी.

मेलबर्न टेस्ट के बाद पोंटिंग ने क्रिकेट.कॉम.एयू से कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में 195 और यहां 191 व 200 रन बनाए. यह टेस्ट क्रिकेट मैच की बल्लेबाजी नहीं है. और चिंता यह है कि उन्हें ये रन बनाने में बहुत समय लगा. यह मुख्य मुद्दा है. उन्हें थोड़ा जज्बा दिखाना होगा. वे आउट होने से डर नहीं सकते. उन्हें निर्भीक होकर क्रीज पर उतरकर रन बनाने चाहिए और उन्हें ये रन 2.5 रन प्रति ओवर की दर से अधिक तेजी से बनाने होंगे.

वर्तमान टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए टिम पेन ने सबसे ज्यादा 73 रन की पारी खेली है. उनके अलावा जो बर्न्स ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो अर्धशतक लगा सके हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से अभी तक केवल तीन ही अर्धशतकीय साझेदारियां हुई हैं. पोटिंग का कहना है कि क्रिकेट में साझेदारियों की काफी जरूरत होती है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया यही नहीं कर पा रहा है.

पोटिंग ने साथ ही कहा कि स्टीव स्मिथ संघर्ष कर रहे हैं. अगर ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में बने रहना है तो उन्हें फॉर्म में लौटना होगा. साथ ही डेविड वॉर्नर को भी टीम में वापस आना होगा. ये खिलाड़ी टीम के लिए काफी अहम हैं. पिछली सीरीज में ये दोनों नहीं थे जिससे टीम काफी कमजोर लगी थी. अभी वॉर्नर हैं नहीं और स्मिथ से रन नहीं बन रहे हैं. ऐसे में टीम का बुरा हाल है.

Share:

Next Post

भोपाल की छोटी झील पर बने रानी कमलापति आर्च ब्रिज का लोकापर्ण

Tue Dec 29 , 2020
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बलिदानियों का स्मरण जरूरी है। भोपाल में रानी कमलापति की प्रतिमा की स्थापना उनके बलिदान के प्रति आमजन द्वारा अभिव्यक्त किया गया सम्मान है। देश की स्वतंत्रता के लिए जो शहीद हुए, उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना आवश्यक है। मध्य प्रदेश के गोंड राजाओं और रानियों […]