जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

राष्ट्रवाद की गोद में पलते आरोपी!

  • राष्ट्रीय अधिवेशन के ढोंग में नैतिकता होती स्वाहा

जबलपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् न केवल भारत का बल्कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र-संगठन है।विद्यार्थी परिषद का नारा है – ज्ञान, शील और एकता।संगठन छात्रों से प्रारंभ हो, छात्रों की समस्याओं के निवारण हेतु एक एकत्रित छात्र शक्ति का परिचायक है । विद्यार्थी परिषद् के अनुसार, छात्रशक्ति ही राष्ट्रशक्ति होती है। विद्यार्थी परिषद् का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय पुनर्निर्माण है। परंतु महाकौशल में संगठन इन बातों से सरोकार नहीं रखता।बेबस और बुजुर्ग महिला के अत्याचार करने वाले महान नगर अध्यक्ष को अभी भी पद में बनाए रखा है।पिछले दिनों अग्निबाण द्वारा महानगर अध्यक्ष के क्रियाकलापों का खुलासा खबर के माध्यम से किया गया था जिसमें कि बताया था कि 2017 की रिपोर्ट के अनुसार गोरखपुर पुलिस द्वारा एटीएम से 200000 निकालने वाले 3 लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा रिपोर्ट में बताया था कि बुजुर्ग महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी की उनका एक घर आधार ताल में है। उसमें एक प्राइवेट स्कूल किराए पर था।



किराए पर मकान लेने वाले अजय सोन केसरिया ने बुजुर्ग महिला से धीरे से एटीएम का पिन कोड पूछा और उसके एटीएम से 200000 धोखाधड़ी कर निकाल लिए थे। जिसके बाद महानगर अध्यक्ष अजय पर 420 का मामला दर्ज किया गया था।बुजुर्ग को बहला-फुसलाकर महानगर अध्यक्ष अजय सोनकेसरिया द्वारा उनके मकान पर भी कब्जा कर लिया गया था। जिसके बाद तत्कालीन एसपी अमित सिंह अपने कर्तव्य का पालन करते हुए मकान का कब्जा खाली करवाकर बुजुर्गों को सौंपा था।

एमपीएसयू ने किया प्रदर्शन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में कुछ दिनों पूर्व कार्यकर्ता बागी हो गए थे और जिसके बाद संगठन से नाराजगी के चलते उन्होंने अपना नया संगठन मध्य प्रदेश स्टूडेंट यूनियन की स्थापना की थी ।एम पी एस यू द्वारा पिछले कई कार्यक्रमों में एबीवीपी के कार्य प्रणाली की पोल खोली जा रही है । इसी कड़ी में एम पी एस यू ने एबीवीपी के महानगर अध्यक्ष के खिलाफ उन्ही के कार्यक्षेत्र कलानिकेतन पॉलिटेक्निक कॉलेज में शिक्षक को बर्खास्त करने को लेकर धरना दिया। एम पी एस यू का आरोप था कि एक तरफ जहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर अनुशासन का ढोंग किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ कार्यक्रम में कुछ ऐसे कार्यकर्ता भी है जिनके खिलाफ थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं।
छात्रों ने कॉलेज प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर अपराधी शिक्षक अजय सोनकेसरिया को बर्खास्त नहीं किया गया तो 1 सप्ताह के अंदर कॉलेज प्रांगण में अपराधी शिक्षक का पुतला दहन किया जाएगा। ज्ञापन एमपी स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष अभिषेक पांडे एवं जिला उपाध्यक्ष आकाश खरे के नेतृत्व में सौंपा गया। इस दौरान छात्र नेता ईशु सिंह, जतिन कनौजिया, शिवांशु अवस्थी, हर्ष लोधी, ऋतिक असाटी, अनमोल दुबे, चिराग श्रीवास्तव, अभिराज सिंह, राज सिंह, महेंद्र लोधी, नील ब्रम्हे, अनुराग लोधी, बादल शर्मा आदि छात्र उपस्थित थे।

Share:

Next Post

लोडेड पिस्टल के साथ बदमाश गिरफ्तार

Sat Nov 20 , 2021
माढ़ोताल पुलिस की कार्रवाई जबलपुर। माढ़ोताल पुलिस ने राजा बड्डी की गली शंकर जी के मंदिर के पास एक बदमाश को लोडेड देशी पिस्टल लेकर घूमते हुए दबोचा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पिस्टल के संबंध में पूछताछ शुरु कर दी है।पुलिस ने बताया कि बीती रात […]